शीतलहर का असर: 16 जनवरी तक बंद रहेगा वर्ग आठ तक के कक्षाओं का संचालन

शीतलहर का असर: 16 जनवरी तक बंद रहेगा वर्ग आठ तक के कक्षाओं का संचालन

- 10 से 3.30 तक चलेगा नौवी कक्षा की पढ़ाई, स्कूल में बने रहेंगे शिक्षक

केटी न्यूज/बक्सर

 जिलें में बढ़ते ठंड, तापमान में आई गिरावट एवं शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने 16 जनवरी तक वर्ग एक से आठ तक के कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है। वही नौवी कक्षा से उपर के छात्रों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 3.30 तक संचालित होंगे।

इस दौरान सभी शिक्षक निर्धारित समय तक स्कूलों में बने रहेंगे। वही दक्ष तथा मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए चल रहा विशेष क्लास इससे अछूता रहेगा। डीएम का यह आदेश जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू रहेगा। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से बक्सर जिला प्रचंड शीतलहर की चपेट में है। स्कूलों में छुट्टी नहीं होने से बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा था।