नव वर्ष के अवसर पर बच्चों के बीच बांटा गया कॉपी कलम
नव वर्ष के पावन अवसर पर प्रखंड के कुलमनपुर गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने की एक सराहनीय पहल देखने को मिली। डी फॉर ऑल क्लासेज के तत्वावधान में गांव के बच्चों के बीच कॉपी और कलम का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नव वर्ष की शुरुआत शिक्षा और सकारात्मक सोच के साथ करना रहा, ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़े।
केटी न्यूज/केसठ।
नव वर्ष के पावन अवसर पर प्रखंड के कुलमनपुर गांव में शिक्षा को बढ़ावा देने की एक सराहनीय पहल देखने को मिली। डी फॉर ऑल क्लासेज के तत्वावधान में गांव के बच्चों के बीच कॉपी और कलम का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नव वर्ष की शुरुआत शिक्षा और सकारात्मक सोच के साथ करना रहा, ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़े।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला युवा महासचिव ऋषि कांत दुबे उर्फ गोल्डी दुबे उपस्थित रहे।

उन्होंने बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जो समाज और देश को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों को शिक्षा से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे सही दिशा में आगे बढ़ सकें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।डी फॉर ऑल क्लासेज के संस्थापक रोहित दुबे ने कहा कि संस्था द्वारा नव वर्ष के अवसर पर यह छोटा-सा प्रयास बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया है।उन्होंने कहा कि जब बच्चों को कॉपी और कलम जैसे शैक्षणिक साधन मिलते हैं, तो उनमें सीखने की ललक बढ़ती है और वे शिक्षा को अपने जीवन का अहम हिस्सा मानने लगते हैं।

नव वर्ष केवल उत्सव और मनोरंजन तक सीमित न रहकर शिक्षा और संस्कार से जुड़ा होना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने कॉपी और कलम पाकर खुशी जाहिर की और मन लगाकर पढ़ाई करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल बच्चों को लाभ मिलता है, बल्कि पूरे गांव में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल बनता है। नव वर्ष पर शिक्षा का यह संदेश निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।

