कैंब्रिज स्कूल ने सीबीएसई बोर्ड के टॉपरों को डिजिटल टैब व मोमेंटो देकर किया सम्मानित
नीय कैंब्रिज स्कूल के सभागार में शनिवार को सीबीएसई बोर्ड में सफल छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के 10वीं में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी छात्रा खुशी कुमारी व 12वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बने सार्थक राज मिश्रा को डिजिटल टैब, प्रशस्ति पत्र मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सफल प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन टीएन चौबे ने सर्वप्रथम अभिभावकों व छात्रों के स्कूल के प्रति दृढ़ विश्वास रखने के लिए आभार जताया।

– स्कूल के सभागार में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति:
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय कैंब्रिज स्कूल के सभागार में शनिवार को सीबीएसई बोर्ड में सफल छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के 10वीं में 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बनी छात्रा खुशी कुमारी व 12वीं में 92 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर बने सार्थक राज मिश्रा को डिजिटल टैब, प्रशस्ति पत्र मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सफल प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन टीएन चौबे ने सर्वप्रथम अभिभावकों व छात्रों के स्कूल के प्रति दृढ़ विश्वास रखने के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि अभिभावक अमूल्य है, उनका योगदान ही हमारी प्रेरणा है। अपनी मेहनत और योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा अभिभावकों के देखरेख में इस बार भी छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जीवन मूल्यवान है। जीवन मे खूब मेहनत करे एवं समय का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़ अपने परिवार व स्कूल का नाम रौशन करे। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को कहा कि हमारा स्कूल 12वीं के लिए कोटा से भी बेहतरीन शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराता है। इसके साथ ही नए एकेडमिक सत्र 2025-26 से 11वीं व 12वीं के बच्चों के लिए आईआईटी जेईई मेन और नीट के लिए इंटीग्रेटेड फाउंडेशन कोर्स शुरुआत करने की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शुरू की गयी। इसके बाद छात्र-छात्राओं की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम का संचालन रोबिन राय ने किया। इस दौरान सीबीएसई टॉपर के अलावे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले अंश राज, प्रगति कुमारी, श्रेया राज, अनमोल राज वत्स आदि विद्यार्थियों को स्मार्ट वॉच और दसवीं के अंश राज सिंह को गणित व संस्कृत में शत प्रतिशत अंक एवं शांभवी को विज्ञान विषय मे 100 अंक प्राप्त करने पर उन्हें ईयर बर्ड्स देकर सभी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया। मौके पर दिनेश कुमार, शुभम जायसवाल, प्रिंस कुमार, शर्मिला लेपचा, आनंद पांडेय, बीना सिंह, पवन कुमार, सोमनाथ, राजेश, अजय ओझा, कंचन कुमारी अनुराधा कुमारी, मनीषा, निवेदिता, ऋषिका, सलोनी, आकांक्षा, नेहा, साक्षी, अनुप्रिया, अभिषेक, रचना, प्रिया दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।