विद्यार्थियों में रचनात्मक सोंच विकसित करने का करता हूं प्रयास - डॉ. आर राघवन

- पॉथवेज वर्ल्ड स्कूल में शुरू हुआ समर कैंप
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार को डुमरांव के पूर्वी गुमटी के समीप पाथवेज वर्ल्ड स्कूल डुमरांव, शाखा बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर में क्लास किड्स से नौ के छात्रों के लिए समर कैंप की शुरुआत हुई। यह कैंप 20 मई तक संचालित होगा। विद्यालय के प्रिंसिपल नेहा सिंह और शिक्षकों ने समर कैंप का शुभारंभ किया। इस मौके पर डायरेक्टर डॉ. आर राघवन ने कहा कि समर कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक सोंच विकसित करना, टीम वर्क, आत्मविश्वास एवं जीवन कौशल का विकास करना। विद्यालय के शिक्षक रेशम केसरी, शिवानी ने कहा बच्चों में समर कैंप से सामाजिक संस्कृति मूल्य की समझ विकसित करना और खेलकूद कला विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र विकास होता है। समर कैंप के पहले दिन जूनियर बच्चों ने किड्स व कक्षा दो से पांच तक के बच्चों ने स्विमिंग पूल, वाटर एक्टिविटी, वाटर गेम ,रेन डांस ,योग, म्यूजिकल चेयर का लुफ्त उठाया। बच्चों ने शिक्षाप्रद फिल्म, आर्ट एंड क्राफ्ट, योगा की बारीकियों को समझा। राघवन ने कहा कि समर कैंप के दौरान छात्रों के अलग-अलग कार्यक्रम को पंक्तिवद्ध तरीके से किया जाएगा। आज का कार्यक्रम सामूहिक लंच के बाद समाप्त किया गया। बच्चे काफी खुश और आनंदित थे।