नववर्ष पर बक्सर प्रशासन अलर्ट, घाटों से लेकर पिकनिक स्थलों तक कड़ा पहरा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बक्सर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। जिलाधिकारी साहिला के स्पष्ट निर्देश पर जिले के सभी प्रमुख गंगा घाटों, पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई। दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर सतत निगरानी सुनिश्चित की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
केटी न्यूज/बक्सर
नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बक्सर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। जिलाधिकारी साहिला के स्पष्ट निर्देश पर जिले के सभी प्रमुख गंगा घाटों, पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई। दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर सतत निगरानी सुनिश्चित की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

-- प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण
नववर्ष के मौके पर संभावित भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर अविनाश कुमार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव पांडेय ने अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ जिले के प्रमुख गंगा घाटों और पिकनिक स्थलों का भ्रमणशील गश्ती (पेट्रोलिंग) किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिस बल को पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।

-- भीड़ नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर
प्रशासन की ओर से नववर्ष पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष रणनीति अपनाई गई। सभी संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई। असामाजिक तत्वों, शराब के अवैध सेवन एवं बिक्री पर कड़ी निगरानी रखी गई। इसके साथ ही तेज गति से वाहन चलाने, स्टंट करने और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

-- कानून तोड़ने वालों पर त्वरित कार्रवाई के आदेश
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि छेड़छाड़, हुड़दंग, शांति भंग करने या सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता फैलाने वालों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों एवं मोबाइल पेट्रोलिंग के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को भी सक्रिय रखा गया है।

-- नागरिकों से सहयोग की अपील
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष का उत्सव शालीनता, संयम और कानून के दायरे में रहकर मनाएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या प्रशासन को देने का आग्रह किया गया है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि बक्सर में नववर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
