ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों से रूबरू हुए पाथवेज वर्ल्ड स्कूल व बिहार सेंट्रल स्कूल के छात्र
बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर से संबद्ध पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, डुमरांव एवं बिहार सेंट्रल स्कूल डुमरांव के बच्चों एवं शिक्षकों का संयुक्त शैक्षिक परिभ्रमण शनिवार को विद्यालय परिसर से डायरेक्टर आर राघवन के देखरेख में पटना के लिए रवाना हुआ। परिभ्रमण में शामिल छात्रों को पटना तथा उसके आस पास के क्षेत्रों में स्थित ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व वाले जगहों को दिखलाने के साथ ही विज्ञान भवन, गोलघर, चिड़ियाघर, म्यूजियम आदि का भ्रमण कराया गया।
- डायरेक्टर डॉ. आर राघवन के नेतृत्व में परिभ्रमण पर पटना गए थे दोनों स्कूलों के छात्र
केटी न्यूज/डुमरांव
बिहार सेंट्रल स्कूल बक्सर से संबद्ध पाथवेज वर्ल्ड स्कूल, डुमरांव एवं बिहार सेंट्रल स्कूल डुमरांव के बच्चों एवं शिक्षकों का संयुक्त शैक्षिक परिभ्रमण शनिवार को विद्यालय परिसर से डायरेक्टर आर राघवन के देखरेख में पटना के लिए रवाना हुआ। परिभ्रमण में शामिल छात्रों को पटना तथा उसके आस पास के क्षेत्रों में स्थित ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व वाले जगहों को दिखलाने के साथ ही विज्ञान भवन, गोलघर, चिड़ियाघर, म्यूजियम आदि का भ्रमण कराया गया। इस परिभ्रमण में कक्षा एक से सातवीं तक के लगभग 52 छात्र-छात्राएं शामिल थे। परिभ्रमण में शामिल छात्रों को डायरेक्टर आर. राघवन ने विभिन्न जगहों का महत्व बताया। इस दौरान छात्रों ने उनकी विशेषताओं को अपने नोटबुक में भी अंकित किया। डायरेक्टर ने बताया कि इस दौरान बच्चें काफी खुश नजर आ रहे है। बच्चें सबसे अधिक खुश चिड़ियाघर घुमने के दौरान दिखे।
पटना परिभ्रमण के दौरान रास्ते में बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के बीच अंताक्षरी, गायन, वादन आदि से अपनी यात्रा को रोमांचकारी व यादगार बनाया गया। डायरेक्टर के साथ प्राचार्य नेहा सिंह इस शैक्षिक परिभ्रमण को कोऑर्डिनेट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक परिभ्रमण न सिर्फ मनोरंजन के लिए बल्कि बच्चों के ज्ञानवर्द्धन के लिए भी जरूरी है। उन्हें अपनी अभिरुचियों व कलात्मक सोंच को सहजीवी बनाती हैं।
पटना चिड़ियाखाना के बाद छात्र छात्राएं और शिक्षक पटना का महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल गोलघर पहुंचे जिसे किताबों और कहानियों में सुनने वाली जगह को पास से देख और वहां अपनी तस्वीर लेकर आपने आप में काफी खुश नजर आये। काफी समय गोलघर के पास बिताने के बाद साइंस सेंटर पहुंचे और एक से बढ़कर एक विज्ञानं से जुडी जानकारियां अर्जित किये। इस दौरान बच्चो को शिक्षकों ने भी काफी जानकारिया दी गयी। परिभ्रमण के दौरान बलवंत कुमार, अक्षिता, प्रिया, अदिति, सोनी, शुभम, अन्य, नैंसी, सोनाली, प्रिंस, राज, हरि, ओम, पीयूष कुमार, मयंक कुमार, शिवम पटेल, निर्भय कुमार, सृष्टि, इशिका, पलक समेत अन्य शामिल रहे। वही इस परिभ्रमण के सफल आयोजन में रेशम केसरी, कृति शर्मा, तनी दुबे, आकांक्षा राय, स्नेहा दुबे, निकिता शर्मा, पंकज यादव, शिवानी तिवारी, राजकुमार पाठक, अमन मिश्रा, अनु दुबे, मिरल, तनु ओझा, ऋचा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।