बीपीएससी अध्यापक परीक्षा: फुल रहे शहर के सभी होटल व लॉज, प्लेटफार्म व दुकानों के बाहर बैठ परीक्षार्थियों ने बिताई रात

बीपीएससी अध्यापक परीक्षा: फुल रहे शहर के सभी होटल व लॉज, प्लेटफार्म व दुकानों के बाहर बैठ परीक्षार्थियों ने बिताई रात

- बुधवार की शाम से ही शहर में आने शुरू हो गए थे परीक्षार्थी, चरमराई टैªफिक व्यवस्था 

- बारिश के बीच भींगते हुए एक होटल से दूसरे होटल में कमरें की तलाश में परेशान दिखे परीक्षार्थी व अभिभावक

- पूर्वी रेलवे क्रासिंग बंद होने से छूटी आधा दर्जन परीक्षार्थियों की परीक्षा

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 24 व 25 अगस्त को आहूत बीपीएससी अध्यापक परीक्षा में शामिल होने के लिए बक्सर व डुमरांव में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी आए है। अधिकांश परीक्षार्थी यूपी तथा बिहार के दूर दराज के जिलों के है। जिन्हें यहां पहुंचने से लेकर रात्रि विश्राम तक कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या के कारण बक्सर व डुमरांव दोनों जगहों के सभी होटल व लॉज पहले से ही फूल हो गए थे।

वही बुधवार की शाम से ही परीक्षार्थी अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने लगे थे। यहां आने पर उन्हें सबसे अधिक परेशानी ठहरने को लेकर हुई। चुकी होटल व लॉज पहले से ही बुक हो चुके थे। जिस कारण उन्हें ठहरने के लिए कोई जगह नहीं मिल रही थी। सैकड़ो की तादाता में परीक्षार्थी बक्सर तथा डुमरांव रेलवे स्टेशन पर रात गुजारे तो कई शहर के विभिन्न दुकानों के बाहर पूरी रात बैठ सुबह होने का इंतजार करते देखे गए। चूकी यह परीक्षा दो दिनों की है, इस कारण उन्हें गुरूवार को भी रात में सर छिपाने के लिए परेशान होना पड़ेगा। जिले के दोनों शहर कस्बाई इलाके वाले है। जिस कारण होटल व लॉजों में जगह नीं बची है। जिससे यहां परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। 

पूर्वी रेलवे क्रासिंग बंद होने से छूटी आधा दर्जन परीक्षार्थियों की परीक्षा

बीपीएससी परीक्षा के दूसरी पाली में डीके कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने जाने के दौरान पूर्वी रेलवे क्रासिंग बंद होने से करीब आधा दर्जन परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई। बता दें कि दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान पश्चिमी रेलवे क्रासिंग खराब हो गया था। सभी वाहन पूर्वी रेलवे क्रासिंग से ही होकर गुजर रहे थे। इस दौरान एक पैसेंजर टेªन भी आ गई। क्रासिंग बंद होने तथा जाम लगने के कारण परीक्षार्थियों को करीब आधा घंटा तक क्रासिंग पर रूकना पड़ा।

लेकिन इतने देर में ही आयोग के निर्देशानुसार विलंव हो गया था तथा उन्हें परीक्षा केन्द्र में जाने की अनुमति नहीं मिली। यूपी के बलिया जिले के नागरा की रहने वाली अंशु कुमारी, लखनउ की सीमा देवी समेत करीब आधा दर्जन महिला परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हुई है। जिसका मलाल उनके चेहरे पर देखा जा रहा था।