खेल दिवस पर आयोजित हुआ खेलकुद प्रतियोगिता
केटी न्यूज/केसठ/चौगाई
प्रखंड के अनुसूचित मध्य विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, प्रधानाध्यापक लाल बाबू प्रसाद और शिक्षक विनोद बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से किया। जबकि संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया। इस दौरान सुई धागा दौड़, गणित दौड़, 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया।
बीडीओ ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में पंकज कुमार, सुमन कुमार, अनन्या कुमारी, शिवानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही गणित दौड़ में ज्योति कुमारी, सुई धागा दौड़ में आरती कुमारी एवं दिव्या कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रदर्शन
करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर सुनील कुमार, रौशन, कृष्णा मुरारी सिंह, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कुंती देवी, सुनैना देवी, हेमलता देवी, चंद्रकांती देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे। वही दूसरी तरफ चौगाई प्रखंड के उत्पक्रमित उच्च विद्यालय ओझा बरांव के परिसर में भी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंति को खेल दिवस के रूप
में मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरज कुमार के नेतृत्व में छात्रों के बीच कई तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उपेन्द्र कुमार पांडेय ने किया। इस दौरान परमेश्वरी ओझा, विजय प्रताप सिंह, हरिद्वार राम, संजीव कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, किरण कुमारी समेत सभी शिक्षक मौजूद थे।