कदाचारमुक्त संपन्न हुई चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा, 3 हजार 612 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
केन्द्रीय चयन पार्षद द्वारा आहूत सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण के तहत बुधवार को जिले के सभी 17 परीक्षा केन्द्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित हुई।
केटी न्यूज/बक्सर
केन्द्रीय चयन पार्षद द्वारा आहूत सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण के तहत बुधवार को जिले के सभी 17 परीक्षा केन्द्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा नकल रोकने के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल समेत वरीय पुलिस पदाधिकारी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे।
परीक्षा में कुल 9 हजार 740 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 6 हजार 128 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए एवं कुल 3 हजार 612 परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय में 12 एवं डुमरांव अनुमंडल में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से पूर्व ही परीक्षार्थी पहुंच गये थे, जहां निर्धारित समय 9.30 बजे पूर्वाहन से परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया। प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की विधिवत चीट पूरजों एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की गई। सभी केंद्रो पर दंडाधिकारी के
डीएम एवं एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण
बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही के पद पर चयन हेतु बुधवार को आयोजित लिखित परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम एवं एसपी के द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल इटाढ़ी रोड लालगंज बक्सर, फाउंडेशन स्कूल मठिया इटाढ़ी रोड बक्सर का निरीक्षण किया गया।