अर्जुन जैसी दृष्टि ही सफलता की एकमात्र कुंजी - डॉ. रमेश सिंह

मंगलवार को सीबीएसई का कक्षा 10 वीं एवं 12वीं का परिणाम घोषित हुआ जिसमें संत जॉन सेकेंडरी स्कूल डुमरांव के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। बुधवार को सभी सफल छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर में आकर शिक्षकों का आशीर्वाद लिए तथा बेहतर परीक्षा परिणाम पर खुशी जताने के साथ ही कहा कि यह परिणाम शिक्षकों के कुशल मागदर्शन व उनके द्वारा कठिन परिश्रम कराने का सुखद परिणाम है।

अर्जुन जैसी दृष्टि ही सफलता की एकमात्र कुंजी - डॉ. रमेश सिंह

- सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा में संत जॉन सेकेड्री स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

केटी न्यूज/डुमरांव

मंगलवार को सीबीएसई का कक्षा 10 वीं एवं 12वीं का परिणाम घोषित हुआ जिसमें संत जॉन सेकेंडरी स्कूल डुमरांव के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। बुधवार को सभी सफल छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर में आकर शिक्षकों का आशीर्वाद लिए तथा बेहतर परीक्षा परिणाम पर खुशी जताने के साथ ही कहा कि यह परिणाम शिक्षकों के कुशल मागदर्शन व उनके द्वारा कठिन परिश्रम कराने का सुखद परिणाम है। 

विद्यालय निदेशक डॉ. रमेश सिंह ने कहा कि कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति अर्जुन जैसी दृष्टि ही सफलता की एकमात्र कुंजी है, जो हमें शीर्ष पर पहुंचाती है। उन्होंने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।बता दें कि सीबीएसई परीक्षा में विद्यालय की छात्रा मानवी सिंह ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, सर्वजीत कुमार अवस्थी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल पहुंचे। इसके अलावे कई अन्य छात्रों ने बेहतर परिणाम हासिल किए है। 

विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को निदेशक रमेश सिंह एवं उपनिदेशक शुभम सिंह द्वारा मिठाई खिलाई गई, विद्यालय की प्राचार्या निशा सिंह एवं उप प्राचार्या साक्षी सिंह ने कहा कि हर साल की भांति बच्चों ने कड़ी मेहनत कर के विद्यालय का नाम रौशन किया है, विद्यालय के शिक्षकों जिनमें संतोष कुमार, संगीता सिंह, सुशील कुमार, चंदन यादव, धनजी दुबे का अहम भूमिका रहा है। 

विद्यालय के सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में मानवी सिंह 94 प्रतिशत, सर्वजीत कुमार अवस्थी 93 प्रतिशत, दीक्षा कुमारी 87 प्रतिशत, अरमान सिंह 86 प्रतिशत, खुशी कुमारी 85 प्रतिशत, आयुष कुमार 84 प्रतिशत, देवराज यादव 82 प्रतिशत, सृष्टि कुमारी 81 प्रतिशत, अनन्या दुबे 80 प्रतिशत, प्रिया चौधरी 80 प्रतिशत ने विद्यालय का नाम रौशन किया है।