राइजिंग सन स्कूल के परिक्षार्थियों ने लहराया परचम, सभी हुए अव्वल नंबरों से पास

इंटर और मैट्रिक की परीक्षाफल घोषित हो चुका है। परीक्षाफल आउट होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के मैट्रिक के सभी छात्र-छात्रा अव्वल नंबरों से पास हो गए हैं। स्कूल कां छात्र अंकुश कुमार ने सबसे अधिक 94.4 नंबरों से पास कर स्कूल और अपने अभिभावका सर ऊचा कर दिया है।

राइजिंग सन स्कूल के परिक्षार्थियों ने लहराया परचम, सभी हुए अव्वल नंबरों से पास

केटी न्यूज/डुमरांव  

इंटर और मैट्रिक की परीक्षाफल घोषित हो चुका है। परीक्षाफल आउट होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के मैट्रिक के सभी छात्र-छात्रा अव्वल नंबरों से पास हो गए हैं। स्कूल कां छात्र अंकुश कुमार ने सबसे अधिक 94.4 नंबरों से पास कर स्कूल और अपने अभिभावका सर ऊचा कर दिया है। 

 स्कूल परिसर में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल परिवार और अभिभावकों ने जमकर खुशी मनाई है। अव्वल आने वाले अन्य छात्रों में दूसरे नंबर पर राप्ति कुमारी 92.5 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर संतु कुमार 91.8 प्रतिशत, चौथे पर अभिमन्यू राज 91.4 प्रतिशत, पांचवा स्थान रोशन कुमार 90.6 प्रतिशत, छठे स्थान पर रागिनी कुमारी 90.4 प्रतिशत व सातवां स्थान आरति ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी कड़ी मेहनत से स्कूल परिवार, अभिभाक से लेकर अपने संगे साथियों का दिल जीत लिया है। स्कूल के डायरेक्टर ब्रह्मा ठाकुर, विष्णु ठाकुर, प्राचार्य एस. वेंकटेशन, शिक्षक इसाक, संजय मुरमुर, विष्णु तिवारी, इंद्रसेन सहित अन्य ने बुधवार को उनके साथ समय गुजारते हुए उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी बच्चे इस तरह का सम्मान पाकर काफी खुश थे।