जल-जीवन-हरियाली दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी
जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत माह के प्रथम मंगलवार को जिला स्तर पर जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त निहारिका छवि ने की। इस अवसर पर राज्य स्तरीय परिचर्चा से लाइव जुड़कर जिले के पदाधिकारियों ने अभियान की प्रगति, क्रियान्वयन और इसके प्रभावों पर विचार-विमर्श किया।
__ लाइव राज्य स्तरीय परिचर्चा से जुड़ा बक्सर, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पर दिया गया बल
केटी न्यूज/बक्सर
जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और हरित आवरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत माह के प्रथम मंगलवार को जिला स्तर पर जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त निहारिका छवि ने की। इस अवसर पर राज्य स्तरीय परिचर्चा से लाइव जुड़कर जिले के पदाधिकारियों ने अभियान की प्रगति, क्रियान्वयन और इसके प्रभावों पर विचार-विमर्श किया।परिचर्चा का मुख्य विषय “जल-जीवन-हरियाली के क्रियान्वयन एवं प्रभाव” रहा, जिसमें विभिन्न विभागों की भूमिका, जनसहभागिता और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की गई।

लाइव कार्यक्रम के माध्यम से राज्य स्तर से मिले मार्गदर्शन को जिले में प्रभावी रूप से लागू करने पर बल दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन आंदोलन है, जिसमें आम नागरिकों की भागीदारी सबसे अहम है। उन्होंने जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, वृक्षारोपण और जल स्रोतों के पुनर्जीवन को समय की आवश्यकता बताया।कार्यक्रम में जल-जीवन-हरियाली से जुड़े सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। विभागीय निर्देश के तहत शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड स्तर पर विद्यालयों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई थीं।

इसी क्रम में जल-जीवन-हरियाली विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रखंड स्तर से चयनित प्रतिभागियों के बीच 22 दिसंबर को जिला स्तर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएम श्री इंदिरा प्लस टू उच्च विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा पलक कुमारी ने प्राप्त किया, जिन्हें 6000 रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान एमपी उच्च विद्यालय, बक्सर की कक्षा 9 की छात्रा गोल्डी कुमारी को 5000 रुपये तथा तृतीय स्थान प्लस टू नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय, बक्सर की कक्षा 9 की छात्रा शिखा कुमारी को 4000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

सभी पुरस्कार जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त के हस्ताक्षरयुक्त प्रशस्ति पत्र के साथ प्रदान किए गए।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला मिशन प्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती हैं। कार्यक्रम के समापन पर जल-जीवन-हरियाली अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और इसके लक्ष्यों को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया गया।

