पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया शुरू, 1 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में संचालित 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी डुमरांव अनुमंडल की कल्याण पदाधिकारी पिंकी कुमार ने दी।
केटी न्यूज/डुमरांव
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में संचालित 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी डुमरांव अनुमंडल की कल्याण पदाधिकारी पिंकी कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि इन आवासीय विद्यालयों में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आवासन, भोजन एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

विभाग द्वारा कक्षा 6 से 9 तक की संभावित रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उपलब्ध सीटों के अनुसार कक्षा 6 में 1560, कक्षा 7 में 336, कक्षा 8 में 114 तथा कक्षा 9 में 149 सीटें निर्धारित की गई हैं।नामांकन के लिए छात्राओं का चयन वस्तुनिष्ठ प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। दो घंटे की इस परीक्षा में कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से 20-20 अंकों के प्रश्न शामिल होंगे।

पात्रता शर्तों के अनुसार आवेदिका के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये होनी चाहिए। आयु सीमा 1 अप्रैल 2026 को कक्षा 6 के लिए 10 से 13 वर्ष, कक्षा 7 के लिए 11 से 14 वर्ष, कक्षा 8 के लिए 12 से 15 वर्ष तथा कक्षा 9 के लिए 13 से 16 वर्ष निर्धारित की गई है।ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी 2026 से 9 फरवरी 2026 तक चलेगी। प्रवेश पत्र 15 फरवरी से 22 फरवरी 2026 तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।

प्रवेश परीक्षा 1 मार्च 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी, जबकि परिणाम 13 मार्च 2026 को प्रकाशित किया जाएगा। चयनित छात्राओं का नामांकन 16 मार्च से 23 मार्च 2026 तक होगा और कक्षाएं 1 अप्रैल 2026 से प्रारंभ होंगी।कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन या नामांकन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर अभ्यर्थी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय से संपर्क कर आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
