संदीप रंजन बने बक्सर के नये जिला शिक्षा पदाधिकारी, अमरेन्द्र पांडेय का हुआ तबादला
जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय का तबादला हो गया है। उनके जगह दरभंगा में डीपीओ रहे संदीप रंजन को बक्सर का नया जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि अमरेन्द्र पांडेय को भागलपुर जिला में डीपीओ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

केटी न्यूज/बक्सर
जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय का तबादला हो गया है। उनके जगह दरभंगा में डीपीओ रहे संदीप रंजन को बक्सर का नया जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि अमरेन्द्र पांडेय को भागलपुर जिला में डीपीओ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में सभी पदाधिकारियों को अविलंब अपने नये कार्य स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है। बता दें बक्सर में डीईओ रहते हुए अमरेन्द्र पांडेय ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को धरातल पर उतारने तथा शिक्षा विभाग से दलालों को उखाड़ने का अभियान चला रखा था। इसके अलावे वे
हमेशा विद्यालय का निरीक्षण कर खुद इस बात की तस्दीक करते थे कि शिक्षक कही लापरवाही तो नहीं कर रहे है। जबकि बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित भी करते थे। हालांकि, उनके कार्यकाल में कई विवाद भी सामने आए है। खासकर हाउस कीपिंग एजेंसियों के चयन तथा उनकी कार्यपद्धति हमेशा चर्चा में बनी रही।