10वीं में कैंब्रिज के विश्वेश ठाकुर तो 12वीं में अर्पित श्रीवास्तव बना टॉपर

केटी न्यूज/डुमरांव
सीबीएसई 10वीं व 12वीं परीक्षा में इस बार भी डुमरांव के कैंब्रिज स्कूल के सभी परीक्षार्थियों ने बेहतर अंक लाकर सफलता हासिल की है। परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही खुशियों के बीच सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। सभी परीक्षार्थी अपने घोषित परिणाम मोबाइल पर ही देखने मे ही जुट गये। बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के घर खुशी का माहौल रहा। सफल छात्र-छात्राएं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी
और अपने अभिभावकों व गुरुजनों से आशीर्वाद लिया। सफल परीक्षार्थियों के साथ स्कूल के शिक्षक भी खुशी में शामिल रहे। 10 वीं में स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले विश्वेश ठाकुर ने 96.8 प्रतिशत, लकी राज 95.2 प्रतिशत, उत्कर्ष राय 95 प्रतिशत व अनुज दुबे 94.4 प्रतिशत अंक पाकर कीर्तिमान स्थापित किया तो 12वीं में अर्पित कुमार श्रीवास्तव ने 93.4 प्रतिशत मार्क्स लाकर टॉपर बना। 10वीं के लकी राज ने मैथेमेटिक्स में शत प्रतिशत अंक
प्राप्त कर स्कूल प्रशासन को गौरवान्वित कराया। स्कूल के चेयरमैन टीएन चौबे ने सभी उतीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस बार कैंब्रिज स्कूल के दसवीं के 27 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाकर पूरे जिलेभर में स्कूल का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता हासिल कर अपने लक्ष्य को बरकरार रखा है। बधाई देने वालो में स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव प्रधान सहित अन्य शिक्षक शामिल है।