फायरिंग की शिकायत करने का आरोप लगा रिटायर प्रिंसिपल के बेटे को मारी गोली

फायरिंग की शिकायत करने का आरोप लगा रिटायर प्रिंसिपल के बेटे को मारी गोली

नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले की शनिवार की रात की घटना

बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान दरवाजे के पास दाग दी गयी ताबड़तोड़ चार गोलियां

नवमी के दिन मोहल्ले के व्यक्ति पर फायरिंग की शिकायत करने के आरोप में मारी गई गोली 

जख्मी युवक का बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा इलाज 

केटी न्यूज/आरा

नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी मोहल्ले में शनिवार की रात पूर्व में फायरिंग की शिकायत करने का आरोप लगा एक युवक को गोली मार दी गयी। दरवाजे के पास खड़े युवक को ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी गयी है। गोली उसके सीने और हाथ में लगी है। उससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज बाबू बाजार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। जख्मी युवक विष्णु नगर बैंक कॉलोनी निवासी रिटायर प्रिंसिपल सुरेंद्र प्रसाद सिंह का 29 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष आनंद है। वह छात्र है और फिलहाल कंपटीशन की तैयारी करता है।

गोली मारने का आरोप मोहल्ले के गजेंद्र राय नामक एक युवक और उसके दो साथियों पर लगाया गया है। गजेन्द्र राय मूल रूप से नारायणपुर थाना क्षेत्र के सितुहारी गांव का रहने वाला है। गजेंद्र राय और उसके साथियों पर पांच से छह राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना का मूल कारण मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से पूर्व की गोलीबारी के बारे में शिकायत करना बताया जा रहा है। इस मामले में सुरेंद्र सिंह की ओर से गजेंद्र राय और उसके दो साथियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है।

इधर, देर रात फायरिंग और युवक को गोली मारे जाने की घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलने पर एएसपी परिचय कुमार व नवादा थानाध्यक्ष कमलजीत अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। बाद में अधिकारी पुलिस बल साथ के घटनास्थल पर गये और अपने स्तर से छानबीन की। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही है।

अभियुक्त की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी को लेकर टीम लगी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस लोगों पर गोली मारने का आरोप लगा है, वे अपराधी किस्म के हैं। पहले भी कुछ अपराध कर चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। मरीज की स्थिति स्टेबल है।