उत्पाद विभाग की टीम द्वारा महिलाओं से दुर्व्यवहार पर भड़के ग्रामीण, टीम पर हमला इंस्पेक्टर सहित दर्जन भर लोग जख्मी

उत्पाद विभाग की टीम द्वारा महिलाओं से दुर्व्यवहार पर भड़के ग्रामीण, टीम पर हमला इंस्पेक्टर सहित दर्जन भर लोग जख्मी
घायलों का ईलाज करती डाक्टर व प्रदर्शन करते ग्रामीण

 

- सहार थाना क्षेत्र के राजदेव नगर की सोमवार की शाम की घटना, टायर जलाकर ग्रामीणों ने किया विरोध

-श्राद्धकर्म में आये रिश्तेदार को पकड़े जाने पर भड़के ग्रामीण 

- लाठीडंडे और ईंट-पत्थर, आधा दर्जन ग्रामीण भी चोटिल 

केटी न्यूज/आरा

 सोमवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें इंस्पेक्टर समेत दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना भोजपुर जिले में सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप के राजदेव नगर की है। जहां शराब को लेकर छापेमारी करने गई थी। वहीं गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण भडक गए और उत्पाद विभाग की टीम से भीड़ गए। जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गयी। उस दौरान जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। उसमें उत्पाद इंस्पेक्टर और ग्रामीणों सहित करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार घायल ग्रामीणों का इलाज खैरा की निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं पुलिसकर्मियों का इलाज स्थानीय सीएचसी चल रहा है।

इधर, घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर गये। गुस्साए ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आरा-अरवल रोड जाम कर दिया गया। टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी। ग्रामीणों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम पर श्राद्धकर्म में आये एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर ली। जिसका विरोध महिलाओं द्वारा किया गया। तो पुलिस के टीम द्वारा मारपीट की जाने लगी।

सड़क जाम कर रहे ग्रामीण गिरफ्तार लोगों को छोड़ने और दोषी उत्पाद कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। उसे लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। जाम में एक जज भी काफी देर तक फंसे रहे। बताया जा रहा है कि देर रात एक व्यक्ति को छोड़ने के बाद जाम समाप्त हो सका। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई थी। पूरी घटना की जांच की जा रही है। दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।