हेरोईन की बड़ी खेप के साथ अंतरराज्यीय सप्लायर सहित दो तस्कर गिरफ्तार

हेरोईन की बड़ी खेप के साथ अंतरराज्यीय सप्लायर सहित दो तस्कर गिरफ्तार

- उदवंतनगर थाना के जीरो माइल के समीप पकड़े गए अपराधी

- 400 ग्राम हेरोईन, 10 हजार रुपसे नगद, बाइक और तीन मोबाइल बरामद

केटी न्यूज/आरा

मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हेरोईन की बड़ी खेप के साथ अंतरराज्यीय सप्लायर सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार सौ ग्राम हेरोईन, दस हजार रुपए नगद, एक बाइक और तीन मोबाइल बरामद किया गया है। जब्त हेरोईन की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। गिरफ्तार तस्करों में मध्य प्रदेश के मुंदसौर जिले के दशोरिया निवासी जगदीश मेघवाल और भोजपुर के आयर थाने के बलिगांव निवासी विजय कुमार शामिल हैं। दोनों को शहर के सटे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास से पकड़ा गया। जगदीश मेघवाल हेरोइन अंतरराज्यीय सप्लायर है। जबकि विजय कुमार रिसीवर बताया जा रहा है। एसपी संजय कुमार सिंह द्वारा सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम जीरो माइल के समीप हेरोईन की बड़ी खेप की डिलीवरी होने की सूचना मिली। उस आधार पर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी की गयी। इस दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से चार सौ ग्राम हेरोईन, दस रुपये नगद, बाइक और तीन मोबाइल बरामद किये गये।टीम में उदवंतनगर सीओ शैलेन्द्र कुमार, डीआईयू इंचार्ज इंस्पेक्टर शंभू भगत, उदवंतनगर थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, एएसआई गौरीशंकर, डीआईयू के दारोगा राकेश कुमार और राजीव कुमार शामिल थे।

राजस्थान व एमपी के सीमावर्ती इलाकों से भोजपुर में की जा रही हेरोईन की सप्लाई

एसपी ने बताया कि हेरोईन की खेप के साथ गिरफ्तार एमपी का जगदीश मेघवाल बड़ा अंतराज्यीय तस्कर है। उसका भोजपुर के तस्करों से काफी दिनों से कनेक्शन रहा है। वह काफी दिनों से जिले में हेरोईन की सप्लाई करता था। उसकी काफी दिनों से तलाश की जा रही है। उसने पूछताछ में पूर्व में जिले के कुछ तस्करों को हेरोईन की खेप देने की बात स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि वह राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से हेरोईन की सप्लाई करता था। बताया कि हेरोईन तस्करी के समूचे रैकेट को खंगाल जा रहा है।‌ इसके लिए दोनों तस्करों के मोबाइल की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में यह सफलता मिली है।