प्रिंसिपल के बेटे को पहले दी गयी धमकी, फिर बरसा दी गयी ताबड़तोड़ गोलियां

प्रिंसिपल के बेटे को पहले दी गयी धमकी, फिर बरसा दी गयी ताबड़तोड़ गोलियां

केटी न्यूज/आरा

रिटायर प्रिंसिपल सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने छोटे बेटे उत्कर्ष आनंद सहित घर के अन्य सदस्यों के साथ बर्थ डे पार्टी में एक रिश्तेदार के घर गए थे। रात करीब सवा दस बजे वह अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर लौटे। वे लोग दरवाजे पर गाड़ी से उतर रहे थे, तभी एक लड़का पहुंचा और कहा कि गजेंद्र राय बुला रहे हैं। तब उनके बेटे ने कहा कि गजेंद्र को यही भेज दो।

तब तक गजेंद्र राय पहुंच गया और उनके बेटे से उलझ गया। कहने लगा कि उत्कर्ष आनंद द्वारा मोहल्ले के  एक व्यक्ति से उसकी शिकायत की गयी है। आनंद ने उसने किसी से कोई शिकायत नहीं की। उस व्यक्ति को बुला कर पूछ लो, लेकिन आरोपित युवक बात सुनने को तैयार नहीं था। तब उन्होंने गजेन्द्र राय से कहा कि बहुत रात हो गई है, अभी घर जाओ। उस पर गजेंद्र वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद दो अन्य लड़कों के साथ आया।

उसके बाद गजेंद्र और उसके साथियों द्वारा उनके बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसमे उनका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रिटायर प्रिंसिपल का कहना है कि नवमी के दिन मोहल्ले के एक व्यक्ति पर फायरिंग की गयी थी। हालांकि फायरिंग में व्यक्ति को गोली नहीं लग सकी थी। गजेंद्र राय की ओर से उनके बेटे पर उसी मामले में शिकायत करने का आरोप लगाया जा रहा है। 

ऑपरेशन कर निकाली गयी गोली, सीने में लगाया गया ट्यूब

इधर, डाक्टर विकास सिंह ने बताया कि युवक को चार गोलियां लगी है। दो गोली बायें सीने में दो, एक बाएं हाथ में  और एक दाहिने साइड सीने में लगी है। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। दोनों साइड सीने में चेस्ट ट्यूब लगा दिया गया है। खून भी काफी बह गया है। मरीज की स्थिति अभी गंभीर है। उसे अभी ऑब्जर्वेशन में रखने की जरूरत है।