लूटपाट के दौरान सीएसपी संचालक के साले को बदमाशों ने सरेराह मारी गोली, हालत गंभीर
सिकरहट्टा और कुरमुरी गांव के बीच बनास नदी पुल के पास बुधवार दोपहर की घटना
पीरो बैंक से पैसे निकाल खुटहा जाने के दौरान अपराधियों द्वारा वारदात को दिया गया अंजाम
अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस, फुटेज के आधार पर की जा रही छापेमारी
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर में बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर बुधवार की दोपहर अपराधियों द्वारा बाइक सवार एक सीएसपी संचालक से लूटपाट की कोशिश की गयी। उस दौरान बाइक चला रहे उसके साले को गोली मार दी। पीरो बैंक से पैसे निकाल कर खुटहा स्थित सीएसपी जाने के दौरान उन्हें गोली मारी गई है। गोली उसके दाहिने साइड पेट में लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद अपराध कर्मी हथियार लहराते भाग निकले। घटना सिकरहट्टा और कुरमुरी गांव के बीच बनास नदी पुल के समीप दोपहर के करीब डेढ़-दो बजे की है।
सीएसपी संचालक के अनुसार अपराधी पैसे छीन कर भाग गये। हालांकि पुलिस लूट की घटना से इनकार कर रही है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस का कहना है कि अपराधी पैसे लुटने में सफल नहीं हो सके हैं। अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है। तीनों बाइक पर सवार थे। जख्मी युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के मड़नपुर गांव निवासी लाल मोहर उपाध्याय का 26 वर्षीय पुत्र बिट्टू उपाध्याय है।
उसका इलाज आरा के महावीर टोला स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। इधर, दिनदहाड़े लूट पाट और गोली मार जाने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच एवं अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है। जख्मी बिट्टू उपाध्याय ने बताया कि उसके जीजा संतोष ओझा इमादपुर के खुटहां बाजार में सीएसपी चलाते हैं। बुधवार दोपहर वह अपने जीजा संतोष ओझा के साथ पीरो से ढाई लाख रुपए निकाल कर खुटहां स्थित सीएसपी जा रहा था।
तभी पीछे से पीछा कर रहे बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने सिकरहट्टा और कुरमुरी गांव के बीच बनास नदी पुल के समीप गोली मार दी। एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि चौरी थाना क्षेत्र के कौलोडिहरी निवासी संतोष ओझा का खुटहा बाजार में सीएसपी है। पीरो से बैंक से पैसे निकाल साले के साथ जा रहे सीएसपी संचालक से लूट की कोशिश की गयी है। उस क्रम में उसके साले को गोली मारी गई मारी गयी है। हालांकि पैसा लुटने से बच गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराध कर्मियों की पहचान की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।
पीरो से पीछा कर रहे थे अपराध कर्मी, गोली लगने के बाद चिल्लाता रह, कोई नहीं आया बचाने
बिट्टू उपाध्याय ने बताया कि उसके जीजा संतोष ओझा खुटहां बाजार में एसबीआई का सीएसपी केंद्र चलाते है। बुधवार की दोपहर को वह अपने जीजा के साथ पीरो एसबीआई बैंक के मेन ब्रांच में नगद रुपए निकालने गया था। पैसे निकालने के बाद दोनों बाइक से खुटहां बाजार लौट रहे थे। वह बाइक चला रहा था, जबकि उसके जीजा बाइक पर पीछे बैठे थे। उसके जीजा के पास बैग में बैंक से निकाले ढाई लाख नगद रुपए थे।
उसकी बाइक का बिना नंबर प्लेट की राइडर बाइक पर सवार तीन युवकों द्वारा पीरो के नजदीक ओवरब्रिज के समीप से पीछा किया जा रहा था। वह सिकरहट्टा और कुरमुरी गांव के बीच बनास नदी पुल के समीप पहुंचा। तभी राइडर बाइक पर सवार अपराधियों ने चलती बाइक पर उसे गोली मार दी। उससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित चार्ट में गिर पड़ा, जबकि उसके जीजा पैसे से भरा बैग लेकर थाना की ओर भाग निकले।
तब तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। उस दौरान वह ढेला फेंक कर और हाथ हिलाकर लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई नहीं आया। उसके बाद उसे इलाज के लिए पीरो और आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन पटना नहीं ले जाकर शहर के महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल में
उसका इलाज कर रहे हैं। इधर, इलाज कर रहे सर्जन डाक्टर आशीष कुमार ने बताया कि गोली युवक के दाहिने साइड पेट में लगी थी, जो आरपार पर हो गई थी। जख्मी युवक का डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है।