इलाज के दौरान बच्ची की मौत, हंगामा और सड़क जाम

इलाज के दौरान बच्ची की मौत, हंगामा और सड़क जाम

घंटे भर बाधित रहा आवागमन, पुलिस की समझाइश से शांत हुआ मामला

परिजनों ने चिकित्सक व कंपाउंडर पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

केटी न्यूज/आरा

टाउन थाना क्षेत्र के महावीर टोला स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में शुक्रवार की रात इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गयी। मृत बच्ची नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी अजय कुमार की पांच वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी थी। वह आंगनबाड़ी में पढ़ती थी।बताया जाता है कि शिवानी की तबीयत खराब होने के बाद उसे गुरुवार की रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहां इलाज के बाद शुक्रवार की सुबह उसे उसे रेफर किया गया था। जिसके बाद उसे महावीर टोला स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल लाया गया। इधर, बच्ची की मौत के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो उठे। अक्रोशित परिजन ने प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सक और कंपाउंडर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सड़क पर हंगामा करने लगे। परिजनों ने बच्ची के शव रख सड़क जाम कर दिया। परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए चिकित्सक और कंपाउंडर को गिरफ्तार करने एवं मुआवजा की मांग किया। जाम के कारण करीब घंटे भर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। 

सूचना मिलने पर टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार और नवादा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे। दोनों अफसरों द्वारा समझाकर किसी तरह बच्ची के परिजनों को शांत कराया। उसके बाद आवागमन बहाल किया जा सका और परिजन शव घर ले गये। बच्ची के चाच नागदेव पासवान ने बताया कि गुरुवार की रात शिवानी की तबीयत थोड़ी सी खराब हो गयी थी।

उसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था। वहां इलाज के बाद सुबह उसे रेफर कर दिया गया। तब दलाल उन्हें महावीर टोला स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आया। जहां उसे भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया। उस दौरान अस्पताल में मौजूद कंपाउंडर ने पैसा जमा करने की बात कही। जिसके बाद आठ हजार रुपये भी जमा किया गया।

इलाज के दौरान कंपाउंडर ने बताता रहा कि उनकी बेटी बिल्कुल ठीक है।‌ अगले दिन उनकी बच्ची सही सलामत घर जाएगी। इस बीच शुक्रवार की रात उसकी मौत हो गयी। नागदेव पासवान का कहना था कि चिकित्सक एक बार भी बच्ची को देखने नहीं आये। कंपाउंडर ही उसका इलाज करता रहा।जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।