स्कूल से घर लौट रही छात्रा को मनचलों ने मारी गोली

स्कूल से घर लौट रही छात्रा को मनचलों ने मारी गोली

-  दो दिन पहले ही छात्रा की बदमाशों से हुई थी बहस 

- छुट्टी के समय स्कूल के पास मंडराते और कमेंट करते रहते हैं बदमाश 

केटी न्यूज/आरा

जिला मुख्यालय स्थित पूर्वी नवादा स्थित चुड़ी गली के पास मंगलवार की दोपहर बदमाशों ने स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा को गोली मार दी। गोली छात्रा की कमर की बाएं ओर लगी है। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। उसका इलाज शहर के बाबू बाजार स्थित निजी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। जख्मी छात्रा टाउन थाना क्षेत्र के महादेव मोहल्ला निवासी महेश गुप्ता की

बेटी श्रेया कुमारी है। जो बीडी पब्लिक स्कूल में 9वीं की छात्रा है। इधर, दिनदहाड़े  छात्रा को गोली मारे जाने की घटना से सनसनी मच गयी। सूचना मिलते ही एएसपी चंद्रप्रकाश पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की। आसपास के लोगों और छात्रा की सहेलियों से घटना की जानकारी ली। हालांकि फिलहाल छात्रा को गोली मारे जाने का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि मौके पर पहले से झुंड बनाकर खड़े तीन-चार लड़कों में एक ने छात्रा को पीछे से गोली है।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की है। वहीं, छात्र की सहेली स्वीटी ने बताया कि बदमाश अक्सर छुट्टी के समय स्कूल के आसपास मंडराते रहते हैं और कमेंट भी करते हैं। बदमाशों नेदो दिन पूर्व में छात्रा को धमकी भी दी गयी थी। मंगलवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी होने पर दोनों सहेलियां

आपस में बातचीत करते घर जा रही थी। उस समय स्कूल के समीप चार की संख्या में तीन-चार की संख्या में लड़के खड़े थे। उनमें से एक बदमाश ने फायरिंग कर दी गयी। उसके बाद अन्य सहेली के साथ श्रेया को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। तब तक छात्रा के परिजन

भी पहुंच गये और उसे इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये। घटना को लेकर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि नवादा चौक के समीप किसी लड़के ने पीछे से कमर के पास गोली मारी है। छात्रा की सहेलियों के अनुसार दो दिन पहले उस लड़के से छात्रा की बहस भी हुई थी। मामले की छानबीन की जा रही है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।