सांसद बृजभूषण के इलाके के टोलकर्मी को हरियाणा के बाउंसर्स ने पीट-पीटकर मार डाला
चोरी का आरोप लगाकर की पिटाई, जख्मी हालत में घर जाने के दौरान हुई मौत
केटी न्यूज/आरा
एच-922 फोरलेन स्थित कुल्हड़िया टोल प्लाजा के बाउंसर्स ने बीते शुक्रवार को एक टोलकर्मी की बुरी तरह पीटा। पिटाई के दौरान उसे अंदुरुनी चोट भी आई। जिससे वह इतनी बुरी तरह से जख्मी हो गया कि घर जाने के दौरान रास्ते में ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई। हालांकि, परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी कि उसकी मौत कैसे हुई। लेकिन, जब वो उसके अंतिम संस्कार के लि ले जा रहे थे, तब उन्हें उनके बेटे की पिटाई का वीडियो उन तक पहुंचा।
जिसके बाद मामला गर्म हो गया। बताया जाता है कि बीते दिन जिला समेत राज्य के कई जिलों में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हरियाणा के कुछ बाउंसर्स एक टोल कर्मी को बुरी तरह से पीट रहे थे। जिस युवक क पिटाई हो रही थी वो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तहत आने वाले कटरा बाजार थाने के मनकापुर निवासी सूर्य नारायण सिंह का बेटा बलवंत सिंह बताया जा रहा है। जो एनएचएआई के नवनिर्मित कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर था। बाउंसर्स उसपर 50 रुपए की चोरी का आरोप लगाते हुए लगातार डंडे, लात घूंसे से मार रहे थे। इस दौरान बलवंत उनसे छोड़ने की गुहार भी लगा रहा था, लेकिन उन्हें दया नहीं आई और वो उसे बेहोश होने तक पीटते रहे। बाउंसर्स ने बलवंत को जख्मी हालत में ट्रेन में फेंक बैठा दिया। लेकिन उसकी हालत बहुत नाजुक थी। जिससे वो मानकपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही वह गिर पड़ा। रेलवे सुरक्षा बल ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आधे घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
प्लानिंग के तहत लगाया चोरी का आरोप : यूपी के गोंडा में मृतक के पिता सूर्यनारायण शरण सिंह ने बताया कि यह टोल प्लाजा हरियाणा की रणछोड़ इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है। इस कारण टोल प्लाजा पर मैनेजर समेत कई कर्मचारी हरियाणा राज्य के थे। जो अक्सर सांसद बृजभूषण सिंह का क्षेत्रवासी होने को लेकर बलवंत से बहस करते थे। बलवंत भी उनका जवाब देता था। सूर्यनारायण ने बताया कि चार-पांच दिन पहले बलवंत और बाउंसर्स के बीच हरियाण के पहलवानों को लेकर विवाद हुआ था। बलवंत ने उन्हें इसके बारे में बताया था। उन लोगों ने पूरी प्लानिंग के तहत चोरी का आरोप लगाया और मारपीट की। वहीं, दूसरी ओर टोलकर्मी दबी जुबान से यह भी कह रहे हैं कि आम दिन में राजनीतिक बात होती थी तो बलवंत अपने क्षेत्र के सांसद और सजातीय नेता बृज भूषण सिंह का पक्ष लेता था। इसी वजह से हरियाणा के रहने वाले बाउंसर उससे नाराज रहते थे। बलवंत सिंह पर पैसा चोरी करने का आरोप लगने के बाद मानो उनको खुन्नस निकालने का बहाना मिल गया था और फिर बलवंत की जान लेकर माने।
मौत के बाद फरार हो गए टोल कर्मी और बाउंसर्स : टोल कर्मियों की लापरवाही के कारण लगभग हर दिन विवाद होते रहता है। टोल कंपनी ने दबंग टाइप कुछ स्थानीय लड़कों को भी रखा है। जो वाहन चालकों से अक्सर मारपीट करते रहते हैं पिछले दिनों जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने भी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के साथ अक्सर बदतमीजी से पेश आने की शिकायत की थी। हालांकि, बलवंत की मौत की सूचना मिलने के बाद सभी बाउंसर्स और कर्मी वहां से फरार हो गए हैं। लेकिन, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।
भोजपुर और गोंडा जिले की पुलिस कर रही है कार्रवाई :मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने बताया, इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टोल प्लाजा के कर्मचारी को वहां का स्टाफ ही संभवत चोरी के आरोप में मारते पीटते दिख रहा है। इस संबंध में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही, गोंड़ा जिले के एसपी से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जा रही है। यूपी पुलिस की जांच में छह लड़कों का नाम सामने आया है. इसमें हरियाणा के रोहतक के रहने वाले अभिमन्यु शर्मा, सुनील जाखड़, सुमित, विक्रम कौशिक समेत यूपी के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह और सागर गोलू की संलिप्तता की बात सामने आ रही