पुड़ी देने से मना करने पर हलवाई को खौलते तेल से नहला डाला
- तिलक समारोह में खाना बना रहे हलवाई ने भंडार में पुड़ी देने से किया था इनकार
- बुरी तरह से झुलसे हलवाई का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
केटी न्यूज/आरा
जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव में खाना बन रहे हलवाई को भंडारगृह से पुड़ी देने से मना करना काफी महंगा पड़ गया। पुड़ी मांग रहे युवक द्वारा उसे खौलते तेल से नहला दिया गया। उसमें वह बुरी तरह झुलस गया, जिसका आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। झुलसा हलवाई चांदी थाना क्षेत्र के हरदास टोला गांव निवासी रामजी यादव का 30 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव है। गर्म तेल डालने का आरोप भदवर गांव के एक युवक पर लगाया जा रहा है। घटना मंगलवार की रात की है। घटना के बारे में रामजी यादव ने बताया कि उनका बेटा शादी सहित अन्य समारोह में खाना बनाने का काम करता है। मंगलवार की रात रूपचकिया गांव निवासी प्रभु यादव के घर तिलक में खाना बनाने गया था। वह भंडार गृह में पुड़ी बना कर रख रहा था। उसी दौरान प्रभु यादव का भदवर गांव निवासी एक रिश्तेदार भंडार में जाकर उनके बेटे से गर्म पुड़ी मांगने लगा। उस पर उनके पुत्र ने भंडार से पुड़ी देने से मना कर दिया। उसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। उसके बाद भदवर गांव निवासी युवक द्वारा कढ़ाई में खौल रहा तेल से उसे नहला दिया गया। उससे वह बुरी तरह झुलस गया, जिसके बाद उसे वहां मौजूद उसके साथियों द्वारा पहले निजी क्लीनिक ले जाया गया। इसके बाद उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया।