वारदात को अंजाम देने से पहले हथियार और गोलियों के साथ संदिग्ध गिरफ्तार
- असलहा बरामदगी के मामले में तस्करी की जांच में जुटी भोजपुर पुलिय
- दो देसी राइफल और 29 गोलियां बरामद, छानबीन जारी
केटी न्यूज/आरा
जिले के जगदीशपुर थाना की पुलिस को रविवार की देररात बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की सक्रियता की बदौलत आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही एक शख्स हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। जो जगदीशपुर थाना क्षेत्र के संगम टोला गांव निवासी विभूति भूषण उर्फ संतोष कुमार सिंह है। उसके पास से पुलिस ने दो देसी राइफल और 29 गोलियां बरामद की है। जिसमें एक राइफल लाइसेंसी बतायी जा रही है। हालांकि पुलिस को उसके कागजात उपलब्ध नहीं हुए हैं। जिसकी जांच की जा रही है।
इस संबंध में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि रविवार की सूचना मिली कि संगम टोला में आपराधिक वारदात को अंजाम देने की नियत से एक व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है। जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसकी गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी को एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम ने
तत्काल छापेमारी कर विभूति भूषण उर्फ संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो देसी राइफल और 29 गोलियां बरामद की गयी। उससे पूछताछ कर हथियार लेकर घूमने का कारणों की जानकारी ली जा रही है। वहीं, यह भी पता लगाया जा रहा है
कि उसने राइफल और गोलियों कहां से मंगायी है। साथ ही, उसके मोबाइल को खंगाला जा रही है। इधर, हथियार और गोलियों की बरामदगी को लेकर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और आपराधिक षड़यंत्र की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। टीम में थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
हथियार तस्करी की भी जांच कर रही पुलिस :
हथियार बरामदगी की पुलिस तस्करी के एंगल से भी जांच कर रही है। उसके लिए पुलिस द्वारा गिरफ्तार विभूति भूषण उर्फ संतोष कुमार सिंह के मोबाइल को खंगाला जा रहा है। पुलिस उसके जरिये उसके संपर्क सूत्र को तलाश रही है।
एसपी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है। इसमें कोई अन्य लोग या गिरोह शामिल है।अवैध रूप से हथियार और गोली की बिक्री की बात सामने आती है, तो उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।