आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे दो बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन के समीप शनिवार की शाम पकड़े गए दोनों अपराध कर्मी
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल और दो बाइक बरामद
केटी न्यूज/आरा
नगर थाने की पुलिस ने किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों को शनिवार की शाम पुरानी पुलिस लाइन नाला मोड़ के समीप पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी पिस्टल और दो बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों में उसी थाना क्षेत्र के नाला मोड़ निवासी बबलू सिंह के पुत्र गोल्डी सिंह और चित्रटोली रोड निवासी आलोक कुमार के पुत्र अभिनव कुमार शामिल हैं।
एएसपी परिचय कुमार की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पुरानी पुलिस लाईन की ओर जा रहे हैं।
उसके बाद सूचना के सत्यापन, हथियार की बरामदगी और अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। थानाध्यक्ष टीम में शामिल दारोगा सुमंत कुमार और कॉस मोबाइल के जवानों के साथ तत्काल पुरानी पुलिस लाइन के नाला मोड़ के पास पहुंचे।
तब पुलिस टीम को देख कर अपराधकर्मी भागने लगे। हालांकि पुलिस ने खदेड़ कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया गया। दोनों की दो बाइक भी जब्त कर ली गयी। एएसपी ने बताया की दोनों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। इस संबंध में आरा नगर थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।