किराया के मकान से स्थानांतरित होगा भोजपुर जदीद पैक्स संचालित बैंक

नया भोजपुर के गजरांवा चौक के पास चल रहे भोजपुर जदीद पैक्स संचालित बैंक बहुत जल्द पैक्स के गोदाम में संचालित होगा। यह फैसला भोजपुर जदीद पैक्स समिति ने लिया है।

किराया के मकान से स्थानांतरित होगा भोजपुर जदीद पैक्स संचालित बैंक

केटी न्यूज/डुमरांव 

नया भोजपुर के गजरांवा चौक के पास चल रहे भोजपुर जदीद पैक्स संचालित बैंक बहुत जल्द पैक्स के गोदाम में संचालित होगा। यह फैसला भोजपुर जदीद पैक्स समिति ने लिया है। समिति ने अपने इस फैसले की जानकारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जयवर्धन सिंह को दे दिया है। तुर्रा यह कि इस सहारे बैंक का प्रतिमाह किराया के रूप में निर्गत हो रहे पांच हजार रुपए का बचत हो सकेगा। बचत की इस राशि का इस्तेमाल बैंक के जमाकर्ताओं का बकाया राशि के भुगतान में इस्तेमाल किया जाएगा। यह बैंक फिलहाल खाताधारकों मैच्योरिटी का करोड़ों रूपया बकाया का भुगतान नहीं करने को लेकर खाताधारकों के बीच चर्चा में है। पैक्स अध्यक्ष मेराज खान का कहना है कि बैंक को किराया के मकान से पैक्स गोदाम में हस्तानांतरित करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। गोदाम का मरम्मत का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से यह बैंक पैक्स गोदाम में संचालित होगा। इस सहारे बैंक बड़ी आराम से प्रत्येक महीना पांच हजार रुपए का बचत कर सकेगा। अध्यक्ष ने कहा कि समिति द्वारा संचालित इस बैंक से तमाम छोटी बड़ी अनावश्यक खर्च को रोकने का प्रयास होगा। जिससे बकायादारों का भुगतान का कार्य आसान हो सके। अभी भोजपुर जदीद पैक्स संचालित यह बचत वृद्धि योजना का यह बैंक नया भोजपुर के गजरांवा स्थित एक निजी मकान में संचालित हो रहा है। जमाकर्ताओं के पैसा भुगतान को लेकर शुरू हुए विवाद के चलते बैंक में पिछले तीन माह से बंद पड़ा है। बैंक के लगातार बंद रहने से खाताधारक बेहद से सशंकित है। खाताधारकों में अपने पैसे की सुरक्षा के लिए पूरे मामले की लिखित जानकारी नया भोजपुर थानाध्यक्ष को लिखित रूप से दी है। इसके बाद यह मामला मीडिया की सुर्खियों में आया। केशव टाइम्स इस बेहद गंभीर मामले पर अपनी पैनी नजर रखते हुए लगातार रिपोर्टिंग कर रही है। ताकि बैंक के खाताधारकों को न्याय मिल सके। उधर पैक्स समिति द्वारा लिए गए फैसले के आलोक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जयवर्धन सिंह ने बताया कि बैंक शाखा को किराया के मकान से बदल कर पैक्स गोदाम में करने की समिति के फैसले की जानकारी अध्यक्ष मेराज खान द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि समिति के इस फैसले पर सहकारिता विभाग की कोई आपत्ति नहीं है। ऐसे में तय है कि अगले सप्ताह से भोजपुर जदीद पैक्स संचालित यह बैंक बहुत जल्द किराया के निजी मकान से निकाल कर पैक्स गोदाम में संचालित होगा।