फ्लैग मार्च निकाल प्रशासन ने भयमुक्त माहौल में दशहरा मनाने का दिया संदेश

दशहरा पर्व के मद्देनजर मंगलवार की शाम पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाल शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में दशहरा का त्योहार मनाने का संदेश दिया गया। यह फ्लैग मार्च डुमरांव थाना परिसर से निकला, जिसका नेतृत्व एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।

फ्लैग मार्च निकाल प्रशासन ने भयमुक्त माहौल में दशहरा मनाने का दिया संदेश

- एसडीएम व डीएसपी के नेतृत्व में डुमरांव में निकला फ्लैग मार्च, लोगों से सद्भाव व भाईचारे के माहौल में पर्व मनाने की अपील

केटी न्यूज/डुमरांव

दशहरा पर्व के मद्देनजर मंगलवार की शाम पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाल शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में दशहरा का त्योहार मनाने का संदेश दिया गया। यह फ्लैग मार्च डुमरांव थाना परिसर से निकला, जिसका नेतृत्व एसडीएम राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने संयुक्त रूप से किया।

फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में महिला व पुरूष जवान शामिल हुए थे। फ्लैग मार्च स्टेशन रोड, राजगोला रोड, चौक रोड, राजगढ़ चौक, जंगल बाजार, नया तालाब रोड आदि से भ्रमण करते हुए पुनः थाना परिसर पहुंच संपन्न हुआ।  

पुलिस द्वारा किये गये फ्लैग मार्च में उपद्रवियों एवं असामाजिक तत्वों में भय का माहौल कायम हो गया हैं और लहरिया कट बाइक चलाने वाले युवकों में भी दहशत बना हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम राकेश ने लोगों से भयमुक्त माहौल में तथा आपसी सौहार्द के वातावरण में दशहरा का त्योहार मनाने की अपील की। एसडीएम ने पूजा समिति के सदस्यों से गाइड लाइन का पालन करने की नसीहत दी और कहा कि पूजा व विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजाना है। वही, डीएसपी अफाक ने बताया कि मेला के दौरान विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया हैं। उन्होंने कहा कि मेला में उपद्रव मचाने वाले असामाजिक तत्वों व शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान सादे वर्दी में भी महिला व पुरूष जवान मुश्तैद किए जाएंगे। 

इस फ्लैग मार्च से असमाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। फ्लैग मार्च में बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ शमन प्रकाश, थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत सहित समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।