बीस सूत्री के नवगठित कार्यक्रम समिति को किया सम्मानित
प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री समिति के गठन के उपरांत किसान भवन सभा कक्ष में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाशंकर सिंह ने की, जबकि संचालन ठाकुर प्रताप सिंह ने किया। समारोह में बीस सूत्री कार्यक्रम के नवगठित अध्यक्ष फुटूचंद सिंह, उपाध्यक्ष ठाकुर प्रताप सिंह तथा 15 सदस्यीय कमेटी के अन्य सदस्यों को पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने अंगवस्त्र और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।

केटी न्यूज/राजपुर
प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री समिति के गठन के उपरांत किसान भवन सभा कक्ष में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाशंकर सिंह ने की, जबकि संचालन ठाकुर प्रताप सिंह ने किया।समारोह में बीस सूत्री कार्यक्रम के नवगठित अध्यक्ष फुटूचंद सिंह, उपाध्यक्ष ठाकुर प्रताप सिंह तथा 15 सदस्यीय कमेटी के अन्य सदस्यों को पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने अंगवस्त्र और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री संतोष निराला ने कहा कि बीस सूत्री समिति के सदस्यों को सरकार द्वारा महत्वपूर्ण और जवाबदेह भूमिका सौंपी गई है। इन सदस्यों का मुख्य दायित्व प्रखंड स्तर पर जनहित के मुद्दों को बैठक के माध्यम से चिन्हित कर सरकार तक पहुंचाना है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी सदस्य पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए स्थानीय समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। यह एक सरकारी समिति है और इसमें शामिल सभी सदस्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में समिति सदस्य अमित सिंह कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार पांडेय, लक्ष्मीना देवी, कामेश्वर चौधरी, रामजी राय, विजय चौहान, रमाशंकर सिंह, कृष्णकांत चौहान, कन्हैया सिंह, जहीरूद्दीन अंसारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।