बक्सर में 26 दिसंबर को लगेगा एक दिवसीय जॉब कैम्प, 30 शिक्षकों की होगी ऑन-स्पॉट नियुक्ति
जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए जिला नियोजनालय, बक्सर द्वारा 26 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने दी। उन्होंने बताया कि यह जॉब कैम्प जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई फील्ड, बक्सर में आयोजित होगा।
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए जिला नियोजनालय, बक्सर द्वारा 26 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने दी। उन्होंने बताया कि यह जॉब कैम्प जिला नियोजनालय के कार्यालय परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन, आईटीआई फील्ड, बक्सर में आयोजित होगा।जॉब कैम्प में फ्रिडम इमप्लायब्लिटि नामक निजी कंपनी भाग ले रही है, जो टीचर पद के लिए कुल 30 अभ्यर्थियों का चयन करेगी।

चयन प्रक्रिया पूरी तरह से अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर ऑन स्पॉट की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 13 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। इस पद के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक के साथ बेसिक इंग्लिश ज्ञान होना अनिवार्य है।प्रभारी पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए जिला नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी अब तक निबंधित नहीं हो पाए हैं, वे नेशनल कैरियर सर्विस के पोर्टल पर ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं।

जॉब कैम्प में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।इच्छुक अभ्यर्थियों को जॉब कैम्प के दिन अपना बायोडाटा एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। नियुक्ति से संबंधित सभी शर्तों के लिए संबंधित नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। इस पूरी प्रक्रिया में जिला नियोजनालय की भूमिका केवल सुविधा प्रदाता की होगी।जॉब कैम्प का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक किया जाएगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी योग्य एवं बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस जॉब कैम्प में भाग लेकर रोजगार के इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं।
