मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत डुमरांव पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चैबे, शहीदों के परिजनों से किया मुलाकात
- डुमरांव की उर्वर मिट्टी के बिना अधूरी रह जाएगी अमृत वाटिका - अश्विनी चैबे
- केन्द्रीय मंत्री ने अमर शहीदों व शहनाई नवाज उस्ताद विस्मिल्लाह खां के घर से ली मिट्टी
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव की मिट्टी काफी उर्वर है। इस मिट्टी ने देश पर मर मिटने वाले असंख्य बलिदानियों को जना है तो भारत रत्न विस्मिल्ला खां को भी हमे दिया है। इस मिट्टी के बिना अमृत वाटिका निर्माण संभव नहीं है। उक्त बातें सोमवार को केन्द्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चैबे ने डुमरांव में कही। वे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत डुमरांव आए थे। यहा उन्होंने शहीद पार्क स्थित अमर शहीदों की मूर्तियों को माल्यापर्ण व नमन करने के साथ ही वीर शहीदों तथा शहनाई नवाज उस्ताद विस्मिल्लाह खां के परिजनों से मुलाकात किए तथा उनके घरों से कुछ मिट्टी भी इकट्ठा किए। इसी मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण करवाया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्राचीन काल से ही डुमरांव की धरती कला-कौशल, साहित्य, संगीत, खेल, विद्वता, अध्यात्म, ज्योतिष आदि के साथ ही वीरों से परिपूर्ण रही है। देश को आजाद कराने में यहां के वीरों का त्याग व बलिदान स्वर्णाक्षरों में अंकित है तो आजादी के जश्न को अपने शहनाई की मधुर आवाज से यादगार बनाने वाले उस्ताद विस्मिल्लाह खां भी इसी धरती पर पैदा हुए थे। उन्होंने कहा कि वे यहां इस धरती को नमन करने आते है।
शहीद पार्क में आयोजित हुआ सभा
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शहीद स्मारक पार्क में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने शहीदों के मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद एक सभा का आयोजन भी किया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने किया। इस दौरान शहीदों के परिजनों को केन्द्रीय मंत्री ने अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों व वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए शुरू हुआ ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान जन-जन का अभियान बन चुका है। देश की मिट्टी, उनकी वीरता की अटूट विरासत को समेट कर भविष्य के लिए प्रेरणादायी नींव रखने का कार्य करती है।
देशभर के गाँवों से एकत्रित की गयी मिट्टी से राष्ट्रगौरव व एकता के प्रतीक के रूप में अमृत वाटिका के निर्माण के लिए आज डुमरांव में अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान लोकसभा प्रभारी अनिल स्वामी, नगर अध्यक्ष चुनमुन वर्मा, शीला त्रिवेदी, प्रतिभा सिंह, सतेन्द्र कुंवर, इंद्रजीत बहादुर सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, श्रीमन नारायण पाठक, डुमरांव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बबलू पाठक, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष
धनंजय पांडेय आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा मोर्चा के नेता सोनू राय ने व धन्यवाद ज्ञापन युवा भाजपा नेता दीपक यादव ने किया। मौके पर अनिल कुमार पांडेय, श्याम नारायण राय, हरेराम गुप्ता, उदय उज्जैन, राजू केशरी, संजय चंद्रवंशी, गोल्डेन पांडेय, अभिनंदन मिश्र, पवन जायसवाल, बिकेश पांडेय, लक्ष्मण माली सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।