जतकुटवा बस्ती के पास झील में तब्दील हुई सड़क, नगर परिषद की लापरवाही से आक्रोशित है लोग

जतकुटवा बस्ती के पास झील में तब्दील हुई सड़क, नगर परिषद की लापरवाही से आक्रोशित है लोग

- फटे पाइप का कई बार मरम्मत करवा चुकी है नगर परिषद, हर दिन हो रही है दुर्घटनाएं

केटी न्यूज/डुमरांव

नगर के स्टेशन रोड स्थित जतकुटवा बस्ती के पास सात निश्चय योजना के फटे पाइप से जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। मुख्य पथ पर हुए जलजमाव से लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वही वासंतिक नवरात्र के समय पूरी सड़क पर जलजमाव से स्टेशन के पास स्थित पंच मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी फजीहत झेलनी पड़ रही है।

बता दें कि जतकुटवा बस्ती के पास सात निश्चय योजना के तहत मोटर पंप लगाया गया था। लेकिन, पाइप तथा अन्य उपकरणों की गुणवत्ता दोयम दर्जे की थी, जिस कारण कुछ दिन के बाद से ही जगह-जगह पाइप फटने शुरू हो गए थे। आलाम यह है कि पिछले कुछ महीनों में नगर परिषद प्रशासन इस जगह पर आधा दर्जन बार पाइप का मरम्मत करवा चुकी है। बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है।

मरम्मत के नाम पर हजारों रूपए खर्च होने के बाद भी लोगांें को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिल सकी है। लिहाजा लोगों में नगर परिषद प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। लोगों ने जलजमाव से स्थायी निजात दिलाने में नगर परिषद प्रशासन पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है। बता दें कि इस जगह पर मोटर पंप लगाया गया था, जिससे जतकुटवा बस्ती के साथ ही स्टेशन कॉलोनी, स्टेशन इलाका तथा टेक्सटॉईल कॉलोनी में जलापूर्ति दिया जाना था।

लेकिन यह सिर्फ जतकुटवा बस्ती तक सिमट कर रह गया है। बावजूद फटे पाइप लोगों के लिए परेशानी का सबव बना हुआ है। स्थानीय निवासी मंटू सिंह, मिल्टन दूबे, सोनू वर्मा आदि ने बताया कि हर कुछ दिनों पर यहां पाइप फटने से जलजमाव शुरू हो जाता है।

जबकि सुरेन्द्र पाल, लालजी सिंह आदि का कहना है कि नवरात्र में मुख्य सड़क पर जलजमाव से स्थिति नारकीय बन गई है। लोगों ने फटे पाइप की मरम्मत के बजाय यहा अच्छी गुणवत्ता वाले पाइप लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि इस जगह पर फटे पाइप के कारण अक्सर छोटी मोटी दुर्घटनाएं हो रही है।

शनिचरा बाबा के पास भी जलजमाव ने बढ़ाई मुश्किलंे 

एनएच 120 पर स्थित राज हाई स्कूल के ठीक सामने शनिचरा बाबा मंदिर के आस पास भी मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी जमा रहता है। जिस कारण मुख्य पथ पर आवागमन बाधित होने के साथ ही हर समय दुर्घटना की आशंक बनी रहती है। स्थानीय निवासियोें ने बताया कि यहां नाली का निकास नहीं होने से उसका पानी ओवर फ्लो कर मुख्य सड़क पर जमा हो गया है।

जिस कारण जलजमाव की समस्या गंभीर बनी हुई है। स्थानीय निवासी अजय कुमार, जितेन्द्र तिवारी, पप्पू कुमार आदि ने नगर परिषद प्रशासन से मुख्य पथ के किनारे बनी नाली की सफाई कराने तथा पानी के निकास की व्यवस्था करने की मांग की है। 

कहते है मुख्य पार्षद प्रतिनिधि

शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए मॉस्टर प्लान बना लिया गया है। इसका डीपीआर भी तैयार हो चुका है। जल्दी ही इसे अमलीजामा पहना लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिलवाई जाएगी। इसके तहत नालियों को दुरूस्त कराने तथा जलनिकासी की भी योजना है। - सुमित कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, नगर परिषद, डुमरांव