दूसरे दिन भी वाहन चालकों ने किया चक्का जाम, कोरानसराय में पुलिस ने ट्रक चालकों को समझा जाम तुड़वाया
केटी न्यूज/डुमरांव
हिट एंड रन कानून के खिलाफ लगातार दूसरे दिन वाहन चालकों ने चक्का जाम कर दिया था। जिस कारण पूरे दिन अनुमंडल के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। वही यात्री वाहनों के अभाव में लोगों को पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। कोरानसराय में ट्रक चालकों ने एकजुटता दिखाते हुए प्रमुख चौक को जाम कर दिया था। जिससे चौक के चारों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
ट्रक चालकों द्वारा चक्का जाम किए जाने से निजी वाहनों से जाने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ी। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ट्रक चालकों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। इस दौरान देर तक ट्रक चालक केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वही नये बने हिट एंड रन कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे।
सड़क जाम कर रहे वाहन चालकों का कहना था कि केन्द्र सरकार ने जो नया कानून लाया है उसके तहत दुर्घटना होने पर चालकों को सात साल की सजा तथा 10 लाख जुर्माना देना होगा। जबकि अधिकांश चालक काफी गरीब परिवार से आते है।
जिनके लिए इतने भारी जुर्माने की राशि जुटाना मुश्किल होगा। वही जेल जाने से परिवार के सामने भुखमरी की नौबत आ जाएगी। चालकों का कहना था कि वे जैसे तैसे दूसरे का वाहन चला अपना गुजारा करते है। यह कानून उनके रोजगार पर सीधा प्रहार जैसा है।
इसके अलावे पुराना भोजपुर में भी पूरे दिन टेम्पो तथा अन्य यात्री वाहनों के चालक एकजुट हो चक्का जाम को धारदार बनाए। इस दौरान गलती से कोई टेंपो या जीप चालक अपना वाहन लेकर चला जाता था तो उसके वाहन का हवा निकाल या उसे बैरन पीछे लौटा दिया जा रहा था। चालकों के इस रवैये से यात्रियों को पूरे दिन फजीहत का सामना करना पड़ा।