सम्मान से बढ़ता है और बेहरत करने का हौसला - एसडीएम
सम्मान किसी विशेष क्षेत्र में बेहतर करने का हौसला देता है। किसी की उपलब्धि के बाद यदि उसे सम्मान मिलता है तो उसके अंदर और अच्छा करने की ललक जगती है।
- एसडीएम ने शिक्षण, खेल व पढ़ाई में बेहतर करने वाले शिक्षक, खिलाड़ी व छात्रों को किया सम्मानित, पुरस्कार पा प्रसन्न दिख रहे थे सभी
केटी न्यूज/डुमरांव
सम्मान किसी विशेष क्षेत्र में बेहतर करने का हौसला देता है। किसी की उपलब्धि के बाद यदि उसे सम्मान मिलता है तो उसके अंदर और अच्छा करने की ललक जगती है। उक्त बातें डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में कही। अवसर था पिछले कुछ महीनों के दौरान बेहतर शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों, पढ़ाई में औव्वल आने वाले छात्रों तथा खेल के क्षेत्र में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का। एसडीएम ने सभी चयनित शिक्षकों, खिलाड़ियों तथा छात्रों को अपने हाथों सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के वैसे शिक्षक, छात्र या खिलाड़ी को सम्मानित किया गया, जो विभिन्न गतिविधियों में विद्यालय, प्रखंड और जिला का नाम रौशन किए है। इसके लिए एककार्यक्रम अनुमंडल कार्यालय में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने सम्मानित सूची में शामिल शिक्षकों, छात्रों तथा खिलाड़ियों को प्रेरणा दी कि वे अनवरत अपने इस मुहिम को जारी रखें, ताकि विद्यालय, प्रखंड, अनुमंडल, जिला के साथ-साथ उनकी गतिविधियां राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करें।
बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के बाद प्रतिभा सम्मान का ऐसा भव्य कार्यक्रम का आयोजन पहली बार अनुमंडल प्रशासन के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम से सभी प्रतिभागी काफी प्रसन्न दिखाई दिए तथा सम्मान देकर हौसला अफजाई के लिए एसडीएम राकेश कुमार के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के सभी पदाधिकारी और कर्मियों ने इस सम्मान समारोह में अपनी भूमिका का निर्वहन किया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ी ,विद्यार्थी और शिक्षक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ. मनीष कुमार शशि व सेवानिवृत शिक्षक ददन सिंह के अलावे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ी और इंस्पायर अवार्ड मानक में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले विद्यार्थी शामिल रहे, इंस्पायर अवार्ड के प्रतिभागी की सराहना सभी ने की।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में विवेक शाह, रानी कुमारी, शिवानी कुमारी, रंजन कुमार, दीपांशी कुमारी, प्रिंस कुमार, प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, राजीव सिंह, दिव्यांशु सिंह, अभिषेक कुमार, नूरी खातून इत्यादि शामिल है। मौके पर राज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्र, शिक्षक डॉ. संजय रंजन सिन्हा समेत अनुमंडल कार्यालय के कई अन्य कर्मी मौजूद थे।