एक ही लड़की बनी 29 बार दुल्हन कई लड़कों की जिंदगीया बर्बाद
लुटेरी दुल्हन की पुलिस ने किया लूट व जालसाज का खुलासा
केटी न्यूज/बलिया
जिले के सैदपुर कोतवाली की रहने वाली एक युवती लुटेरी दुल्हन बनकर देशभर के कई राज्यों के कुल 29 युवकों से की शादी। जब एक पीड़ित युवक ने एफआईआर दर्ज कराया तो "लुटेरी दुल्हन" समेत उसके पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया। साथ में दुल्हन व उसके तीन सहयोगियों सहित रुपये लेकर उन्हें संरक्षण देने वाले एक सिपाही को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला सहित शहाबगंज थाने पर तैनात एक सिपाही अनुज सिंह को भी गिरफ्तार किया है।
पैसा लेकर सिपाही करता था मदद..
सिपाही पर आरोप है कि वो इस "लुटेरी दुल्हन" के गिरोह की मदद करता था। घटना का पता चलते ही थाने में तैनात पुलिस फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने उसे मुस्तफापुर से गिरफ्तार कर लिया।
राजस्थान के युवक ने दर्ज कराया युवती के खिलाफ मुकदमा, हुआ पर्दाफाश
बीते 27 दिसंबर को राजस्थान के भरतपुर निवासी संजय सिंह ने तहरीर देकर सैदपुर नगर की मूल निवासिनी व वर्तमान में झोमरी पड़ाव वाराणसी की रहने वाली सुमन सोनकर व उसके तीन सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया कि वह अविवाहित था, तो उसकी शादी कराने की बात कहकर उसके सहयोगियों ने संजय को जाल में फांसते हुए रिश्ता तय कराया। 26 दिसंबर को शादी के बाद जब शादी कराकर मैं विदाई करा ले जा रहा था, तो रास्ते में अलीनगर के पास 12000 रुपये आदि लूटकर फरार हो गई। लोगों को लूटने वाले गिरोह को आरोपी सिपाही द्वारा संरक्षण दिया जाता था। सिपाही ने इसके लिए दूसरे आरोपी से संरक्षण देने के एवज में 8000 रुपये भी लिए थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया है।
लुटेरी दुल्हन का हाई प्रोफाइल ड्रामा, 'लव -सेक्स-धोखा'
बता दें कि सैदपुर नगर पालिका क्षेत्र की रहने वाली सुमन की छह साल पहले ही शादी हो चुकी थी। शादी के बाद से ही वो चंदौली के बलुआ के मटियरा निवासी जितेंद्र कुमार व पुष्कर रस्तोगी के साथ मिलकर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, झारखंड आदि राज्यों के अविवाहित युवकों से नकली शादी करती थी। इसके सहयोगी वहां जाकर ऐसे युवकों को खोजते थे,
जिनकी शादी नहीं होती थी। उन्हें अपने जाल में फांसकर वो शादी के लिए तैयार करते थे और फिर उनसे पहले ही मोटी रकम ले लेते थे, ताकि उन्हें शक न हो। इसके बाद यहां वह युवक आता था और दुल्हन को शादी करके ले जाता था। वहां ये लुटेरी दुल्हन परिवार के लोगों को नींद की दवा देकर सुला देती और फिर पूरा सामान लूटकर फरार हो जाती थी। बताया जा रहा है कि अब तक उसने 29 लोगों को अपना शिकार बनाया है। इस बार भी संजय सिंह को शिकार बनाना चाह रही थी, लेकिन संजय ने
उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इसके बाद इसमें क्राइम ब्रांच सक्रिय हो गई और लुटेरी दुल्हन सहित उसके सहयोगी व सकलडीहा में ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले पुष्कर, दूसरे आरोपी जितेंद्र व संरक्षण देने वाले सिपाही अनुज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुष्कर ही अपनी दुकान में फर्जी दस्तावेज बनाता था। इस मामले में पुष्कर की पत्नी गुंजा रस्तोगी के भी शामिल होने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले के खुलासे के बाद लुटेरी दुल्हन सुमन सोनकर के मायके सैदपुर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।