यक्ष्मा केन्द्र का एक्सरे कक्ष बंद देख भड़के डीएम, रोका कर्मी का वेतन
- डीएम ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला यक्ष्मा केन्द्र का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य केन्द्र में अपडेट नहीं था ड्यूटि रोस्टर
केटी न्यूज/बक्सर
शुक्रवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला यक्ष्मा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों जगहों पर खामिया मिली। जिसे देख डीएम विफर उठे तथा कर्मियों को हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक एवं अन्य कर्मी उपस्थित पाए गए। लेकिन ड्यूटी रोस्टर अपडेट नहीं किया गया था।
डीएम ने सिविल सर्जन बक्सर को ड्यूटी रोस्टर अद्यतन संधारित कराने का निर्देश दिया एवं कहा कि ऐसी लापरवाही नहीं चलेगी। दुबारा ऐसी कमी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कर्मियों को समय से आने तथा मरीजों का बेहतर इलाज करने की नसीहत दी। वही जिला यक्ष्मा केन्द्र के निरीक्षण में एक्स-रे कक्ष बंद पाया गया।
डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही बताया तथा संबंधित कर्मी का एक दिन का वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। उन्होंने कहा कि यक्ष्मा केन्द्र का संचालन निर्धारित मानको के अनुसार होना चाहिए तथा मरीजों का इलाज तथा उनके फालोअप में शिकायत नहीं मिलना चाहिए। वही निरीक्षण के क्रम में नवनिर्मित फील्ड अस्पताल को बंद देख डीएम ने
सीएस को इसे अविलंब चालू करनवाने को कहा। डीएम ने कहा कि इस समय भयंकर सर्दी पड़ रही है। ऐसे समय में मरीजों का समुचित इलाज करना चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को समय से अपने ड्यूटि का निर्वहन करने की हिदायत भी दी। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य कर्मी व डॉक्टर मौजूद थे।