औद्योगिक हब बनेगा नावानगर, दूर होगी रोजगार की समस्या - नीतीश मिश्र

बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने मंगलवार को स्थानीय प्रखंड में पहुंचे। जहां प्रखंड मुख्यालय के समक्ष कई उद्योग का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला में उद्योगों की स्थापना का ये शानदार दृश्य देखकर काफी प्रसन्न हुए।

औद्योगिक हब बनेगा नावानगर, दूर होगी रोजगार की समस्या - नीतीश मिश्र

- नावानगर पहुंच सूबे के उद्योग मंत्री ने औद्योगिक इकाईयों का लिया जायजा, हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन

- बोले उद्योग मंत्री सूबे के रोजगार के मानचित्र पर तेजी से उभरेगा नावानगर का इलाका

केटी न्यूज/नावानगर  

बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने मंगलवार को स्थानीय प्रखंड में पहुंचे। जहां प्रखंड मुख्यालय के समक्ष कई उद्योग का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला में उद्योगों की स्थापना का ये शानदार दृश्य देखकर काफी प्रसन्न हुए।

उन्होंने कहा कि इस तरह के प्लांट या उद्योग लगाए जाने से युवाओं को रोजगार करने का अवसर मिलेगा। बिहार के कई जिलों में बन रहे इस तरह की प्लांट से राज्य के किसानों, युवाओं को भी बहुत लाभ होगा। इसके बाद उद्योग मंत्री ने क्षेत्र के लोगों व अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के उद्योग पर विचार विमर्श किया। उद्योग मंत्री ने सर्व प्रथम कोकोला व एथोनॉल समेत अन्य कंपनी का जायजा लिया।

इधर एथोनॉल कंपनी के सीएमडी सह उद्योगपति अजय सिंह ने मंत्री नीतीश मिश्रा को अंग वस्त्र व बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान कंपनी के सीएमडी ने उद्योग मंत्री को प्लांट की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। साथ ही उद्योग की भावी योजनाओं की जानकारी दिया। चर्चा के दौरान आने वाले समय में उसना राइस मिल, राइस ब्रान सॉल्वेंट प्लांट, रिफाइनरी और एथनॉल प्लांट की क्षमता वृद्धि जैसे महत्त्वपूर्ण विस्तार परियोजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ।

इसके अलावा फ्लोर मिल की स्थापना को लेकर भी अहम बातचीत हुई। उद्योग मंत्री ने कंपनी को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार उद्योगों के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध एवं कटिबद्ध है और किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक ईकाइयों को बिजली, पानी, सड़क, परिवहन सहित अन्य सुविधाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी।

उद्योग मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में नावानगर सहित बक्सर जिले में कई अन्य औद्योगिक ईकाइयों की स्थापना राज्य सरकार के द्वारा करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सूबे में उद्योग धंधों की स्थापना कर युवाओं को रोजगार दिया जाए। ताकी युवाओं का पलायान रूके। 

वहीं, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नावानगर का इलाका जिले सहित राज्य के औद्योगिक मानचित्र पर तेजी से उभरेगा तथा यह प्रखंड औद्योगिक हब बनेगा। उन्होंने स्थानीय निवासियों से यहां स्थापित होने वाली औद्योकिग ईकाइयों का सहयोग करने की बात कही और कहा कि यहां स्थापित होने वाले उद्योग अपने प्रोडक्ट के बेहतर उत्पादन के साथ ही युवाओं को रोजगार देने में भी सहायक साबित होगा।

पूरे राज्य में स्थापित हो रही है औद्योगिक ईकाइयां

नावानगर पहुंचे उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि न सिर्फ नावानगर बल्कि पूरे राज्य में उद्योग धंधों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नयें उद्योगो को स्थापित करने के प्रति काफी गंभीर है। सरकार का मानना है कि उद्योग धंधा स्थापित कर राज्य की बेरोजगारी दूर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार की गिनती देश के औद्योगिक राज्यों में होगी। इसका प्रयास तेजी से चल रहा है।

इस दौरे को लेकर उद्योग जगत में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जिससे स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को बल मिलेगा। इस दौरान कम्पनी के जीएम अजीत शाही, एके पांडेय, धीरज कुमार, देव कुमार, घनश्याम मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।