दशहरा मेला में सुरक्षा व विधि व्यवस्था में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - डीएम

दशहरा मेला में सुरक्षा व विधि व्यवस्था में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - डीएम

- मेला व विसर्जन के दौरान चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस के जवान

- डीएम एसपी ने संयुक्त प्रेस ब्रिफिंग कर दिए निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

शनिवार से चार दिवसीय दशहरा मेला की शुरूआत हो रही है। मेला में जिलेभर के पूजा पंडालों में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु व मेला घुमने वाले बच्चें आते है। वही प्रतिमा विसर्जन के दौरान भी पूजा समितियों के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल होते है। जिस कारण विधि व्यवस्था को दुरूस्त रखना तथा शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराना प्रशासन के लिए चुनौती बना रहता है। इस चुनौती से निपटने के लिए गुरूवार को डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने संयुक्त प्रेस ब्रिफिंग कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए है। यह ब्रीफिंग जिला निबंधन परामर्श केन्द्र बक्सर के सभागार में आहूत की गई। जिसमें डीएम एसपी ने कई आवश्यक निर्देश दिए। वही दशहरा मेला के दौरान पंडालों तथा विसर्जन जुुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने का सख्त निर्देश दिया।

दोनों अनुमंडलों के एसडीओ व एसडीपीओ को दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी

संयुक्त ब्रिफिंग के दौरान डीएम ने बक्सर तथा डुमरांव अनुमंडलों के एसडीओ तथा एसडीपीओ को मेला व विसर्जन को लेकर प्रतिनियुक्त किए गए को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। वही उनके अनुपस्थित होने पर तत्काल रिजर्व टीम से वहां संबंधित पदाधिकारी या कर्मी को ड्यूटि के लिए तैयार रखने को कहा। जबकि संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार को-ऑडिनेटर, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करने की जिम्मेवारी भी दोनों अनुमंडलों के एसडीओ व एसडीपीओ को दी गई। ब्रिफिंग के दौरान बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, को-ऑडिनेटर, दण्डाधिकारी एवं सशस्त्र बल, लाठी बल अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर 21 अक्टूबर की शाम पांच बजे से 25 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन तथा स्थिति सामान्य होने तक बने रहेंगे।

नगर परिषद तथा नगर पंचायतों को मिली साफ सफाई तथा रौशनी की जिम्मेवारी

बैठक में उपस्थित बक्सर तथा डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों के अलावे नगर पंचायत ब्रह्मपुर, चौसा तथा इटाढ़ी के ईओ को अपने अपने क्षेत्र में दुर्गापूजा के दौरान नगर क्षेत्र की साफ सफाई तथा सभी सड़कों, गलियों, नुक्कड़ो आदि जगहों पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा इसकी निगरानी करने की जिम्मेवारी दी। वही सभी नगर परिषद व नप पंचायतों के ईओ के साथ ही लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर को दुर्गापूजा के दौरान पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ताकी दर्शनार्थ आने वाले लोगों को पेयजल की कठिनाई न हो।

जर्जर तारों को दुरूस्त करने का बिजली कंपनी को मिला निर्देश

डीएम ने बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता को मेला से पूर्व जिले भर में लूज एवं लटकते झूलते तारों की मरम्मत कराने तथा 21 से 26 अक्टूबर तक निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति देने को कहा। साथ ही कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर को पंडालों में अवैध रूप से लिये गये बिजली के कनेक्शन को अपने स्तर से जांच करने तथा यदि यह पाया जाता है कि पूजा समिति बिना आदेश के अथवा बिना शुल्क के बिजली का उपभोग कर रही है तो संबंधित पूजा समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अलर्ट मोड में रहेगा स्वास्थ्य विभाग

डीएम ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा एसी सिन्हा को निदेश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति एवं एम्बुलेंस तैयार हालत में रखेंगे। सभी अस्पतालों में उपचार का प्रबंध करेंगे तथा अस्पताल में रोस्टर के अनुसार दिन-रात शल्य चिकित्सक आवश्यक दवाईयों एवं प्राथमिक उपाचार का प्रबंध करेंगे। प्रत्येक अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन वार्ड कार्यरत होगा। सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों की रोस्टर के अनुरूप उपस्थिति रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय बक्सर में आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एक चिकित्सक तथा डीपीएम की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है। 

जिला योजना पदाधिकारी आपदा नियंत्रण कक्ष की जिम्मेवारी

दशहरा पर्व 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित कोषागार कार्यालय में बनाया गया है। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष का सम्पूर्ण प्रभार जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह के जिम्मे दी गई है। उनसे मो0 8318580831 तथा उनके साथ आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रंजना कुमारी मो0 9431005024 से आपात स्थिति में सहयोग लिया जा सकता है। वहीं अग्निशमन पदाधिकारी दुर्गा पुजा, दशहरा मेला तथा भरत मिलाप की समाप्ति तक के दौरान बक्सर एवं डुमरांव शहर में उपयोग में लाये जा रहे सभी अग्निशमन वाहन को तैयार हालत में रखने तथा इनमें से एक-एक अग्निशमन वाहन मॉडल थाना बक्सर एवं डुमरांव थाना में रखने को कहा गया है। जबकि दोनों एसडीओ व एसडीपीओ के अलावे सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाये रखेंगे। आपतिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करनेे तथा साइबर सेनानी ग्रुप के माध्यम से निगरानी करने को कहा गया है।