लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाये थानाध्यक्ष - एसडीपीओ
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थाने का एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने औचक निरीक्षण किया। एसडीपीओ ने कोरानसराय थाने के फ़ाइलो का अवलोकन किया तथा कई फ़ाइलो में त्रुटियों के बाद क्लास लगायी। एसडीपीओ ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लंबित कांडों का निष्पादन करने में तेजी लाये। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़नी चाहिए।
इसके साथ ही शराब और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ मुहिम चलाकर छापेमारी करने की हिदायत दी। एनएच 120 सहित अन्य सड़को पर वाहन चेकिंग तेज करने और बाजार, सरकारी व निजी अस्पताल सहित होटल, रेस्टोरेंट, बैंक व एटीएम के आसपास संदिग्धों पर पैनी नजर रखनी होगी। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाते हुए जेल के सलाखों में भेजने की कार्रवाई करे। उन्होंने पुलिस-पब्लिक़ मैत्री को बढ़ावा देने की बात कहीं।
इसके लिए पुलिस की टीम अच्छे लोगों से संपर्क स्थापित करें। एसडीपीओ ने कई मसलो पर दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद के मामले को लेकर शनिवार के दिन थाना परिसर में पीड़ितों की बात सुन उसे निपटाने की कार्यवाही में तेजी लाये। एसडीपीओ के आने के बाद थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मची रही। मौके पर कोरानसराय थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।