वासुदेवा ओपी को मिला थाना का दर्जा, 4 पंचायत के 31 गांव हुए शामिल

गृह विभाग के आदेश पर नावानगर प्रखंड के वासुदेवा ओपी को थाना का दर्जा दिया गया है। बासुदेवा ओपी को थाना का दर्जा मिलने पर स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है।

वासुदेवा ओपी को मिला थाना का दर्जा, 4 पंचायत के 31 गांव हुए शामिल

केटी न्यूज/केसठ

गृह विभाग के आदेश पर नावानगर प्रखंड के वासुदेवा ओपी को थाना का दर्जा दिया गया है। बासुदेवा ओपी को थाना का दर्जा मिलने पर स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है। ज्ञात हो कि वासुदेवा ओपी को थाना का दर्जा मिलने के बाद यहां पुलिस बलों की संख्या के साथ ही बेहतर सुविधा भी बहाल हो जाएगी। अब प्राथमिक दर्ज करने के लिए दूसरे थाने के अधिकारी पर आश्रित नहीं रहना होगा।

वही नजदीक में थाना होने की वजह से लोगों को अपनी समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द करवा सकेंगे। गांव में थाना होने की वजह से पुलिस और जनता के बीच एक नजदीकी रिश्ता भी कायम हो सकेगा। थाना बनने की वजह से यहां आस-पास के लोगों को काफी सहूलियत होगी। वासुदेवा ओपी को थाना के रूप अपग्रेड करने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक एवं भौगौलिक दृष्टिकोण से नावानगर और केसठ प्रखंड के 4 पंचायत के 31 गांवों की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जो अपेक्षा ज्यादा है।

जैसे कि पहले जितवाडीह, अतिमी, अमीरपुर, शिवपुर पूर्वी नावानगर थाना में था जो अब वासुदेवा ओपी के क्षेत्र शामिल किया गया है।

वासुदेवा थाने आने वाले पंचायत व गांव 

वासुदेवा थाने में अब जिन पंचायतों तथा उनके गांवों को शामिल किया गया है है, उनमें आथर पंचायत के आथर, आथर बिंद टोली, आथर मुसहर टोली, मुकुंदडेरा,  शीतल टोला, नट टोला बाल, चकौड़ा, डिहुपुर, पवरपुर, नोखपुर, अतिमि पंचायत के वासुदेवा, वासुदेवा बिंद टोली, अमृत राय के डेरा, अमीरपुर डेरा, अमीरपुर, कोईरी डेरा, जितवाडीह, भटौली पंचायत के भटौली, कुकुरभुक्का, गोविंदपुर, पीलापुर रामपुर पंचायत के रामपुर, जयरामपुर, कुलमनपुर, बैजनाथपुर, शिवपुर, रघुनाथपुर, दासियांव, सिद्धिपुर, सिद्धिपुर डेरा, बैजनाथपुर डेरा का नाम शामिल है।