परंपरा का सम्मान, एसपी मनीष कुमार को छात्राओं ने बांधी रांखी, दीघार्यु होने की कामना की
हमारे पर्व त्योहार आपसी भाईचारे व प्रेम की सीख देते है। रक्षाबंधन का त्योहार दुनिया का अनोखा त्योहार है जहां भाई बहन के बीच के पवित्र प्रेम की डोर बंधी रहती है।
केटी न्यूज/बक्सर
हमारे पर्व त्योहार आपसी भाईचारे व प्रेम की सीख देते है। रक्षाबंधन का त्योहार दुनिया का अनोखा त्योहार है जहां भाई बहन के बीच के पवित्र प्रेम की डोर बंधी रहती है। सोमवार को संपन्न हुए इस त्योहार में आम से खास कोई अछूता नहीं रहा। वही इस प्रमुख त्योहार पर अपने घर से दूर पुलिस कप्तान मनीष कुमार की कलाई भी राखी से सज गई। सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने उनके कलाई पर राखी बांध उनके दीघार्यु होने की कामना की।
बदले में एसपी ने भी छात्राओं की सुरक्षा का वचन दिया। खास यह कि एसपी को बांधी गई राखी छात्राओं ने ही तैयार की थी। विद्यालय में राखी निर्माण प्रतियोगिता के दौरान कक्षा अष्टम की अनु कुमारी द्वारा बनाई गई सर्वश्रेष्ठ राखी को एसपी की कलाई पर बांधी। साथ हीं विद्यालय के सचिव डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल की धर्म पत्नी सुधा अग्रवाल ने भी उन्हें हस्तनिर्मित राखी बांधी।
पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि “जीवन में बड़े लक्ष्य तय करो और सभी कठिनाइयों को अथक परिश्रम से पार कर उसे प्राप्त करो’’। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दल का नेतृत्व किया। इसके पूर्व बालिका खंड की बहनों का दल पुलिस लाइन में जाकर पुलिस की जवानों को तथा मेजर मनोरंजन प्रसाद की कलाई पर रक्षासूत्र बांध उनके दीर्घ जीवन कि कामना की। मेजर श्री प्रसाद गणित विषय के अनुभवी शिक्षक भी रह चुके हैं।
वहीं महिला कांस्टेबलों ने डॉ एचपी अग्रवाल को भी रक्षा सूत्र बांधा। छात्राओं ने पुलिस लाइन तथा एसपी कार्यालय में कई वृक्षों को राखी बांध पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। बहनों ने किला मैदान व नहर के सेवा बस्ती में भी भ्रमण किया तथा वहां भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा तथा सुखी जीवन की कामना की।
बालिकाओं के दल में रिद्धि कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, मेधा श्री, श्रुति केशरी, इशिका कुमारी, नंदिनी, श्रेया पाठक, सिया केशरी, भव्या सिंह, प्रीति मिश्रा तथा पूर्व छात्रा ग्रेसिया मानवी भी शामिल थीं। आचार्य राममूर्ति कुमार, सुनील कुमार तथा कुणाल कुमार तथा चालक अमर कुमार भी इस पावन कार्य में शामिल हुए।