टुड़ीगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनके ठहराव व यात्री सुविधाएं बढ़ाने का करूंगा प्रयास - सांसद

टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस टेªनों के ठहराव तथा यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेल मंत्री से मांग किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इसके लिए संघर्ष भी किया जाएगा।

टुड़ीगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनके ठहराव व यात्री सुविधाएं बढ़ाने का करूंगा प्रयास - सांसद

- रेल यात्री कल्याण समिति ने आयोजित किया था सांसद का अभिनंदन समारोह, सांसद ने लोगों की सुनी समस्याए

केटी न्यूज/डुमरांव

टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस टेªनों के ठहराव तथा यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेल मंत्री से मांग किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इसके लिए संघर्ष भी किया जाएगा। उक्त बातें बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने टुड़ीगंज में आयोजित अभिनंदन समारोह के मौैके पर कही। रेल यात्री कल्याण समिति द्वारा बक्सर के नये सांसद के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। जहां, रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में समिति ने सांसद का जोरदार स्वागत किया।

टुड़ीगंज स्टेशन पर पहुंचकर सांसद ने रेल यात्री कल्याण समिति के साथ यात्रियों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह तथा संचालन प्रवक्ता इमरान खान ने किया। अपने संबोधन में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सुधाकर सिंह पहले ऐसे सांसद है, जिन्होंने रेलयात्री कल्याण समिति के संघर्षों में साथ चलने का निर्णय लिया है। रेलवे में फैले भ्रष्टाचार के चलते रेलयात्रियों की मुलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। एकतरफ जहां हॉल्ट पर जनशताब्दी जैसी गाड़ी का ठहराव मिल रहा है तो दूसरी तरफ कई स्टेशनों पर एक भी एक्सप्रेस गाड़ी का ठहराव नहीं है। मुख्य अतिथि सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि रेलयात्री कल्याण समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में मुझे आकर बहुत प्रसन्नता हुई। मैं रेलयात्री कल्याण समिति द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से संसद में उठाउंगा। स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव के साथ ही रेलयात्रियों की मुलभुत सुविधाओं में भी वृद्धि का मैं पूरा प्रयास करूंगा।

मौके पर पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष रामनाथ सिंह, शिक्षक डॉ योगेन्द्र सिंह, डॉ एस के सैनी, अन्तर्राष्ट्रीय तैराक बीजेन्द्र सिंह, रासबिहारी सिंह, उमेश प्रसाद, प्रो सुरेन्द्र सिंह यादव, हरेन्द्र महतो, अनिल सिंह, जय प्रकाश चौबे, मुन्ना यादव, रामबाबू कुशवाहा, मिथिलेश सिंह, रवी सिंह, पूर्व मुखिया अजीत सिंह,पुर्व मुखिया राजु सिंह,अरियांव मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि दीनेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, समरेश सिंह, ददन प्रसाद, रवीकांत अतुल्य, राकेश कुमार सिंह, सहित अन्य कई शामिल रहें।