संध्या चौपाल आयोजित कर प्रशासन ने लोगों मतदाता पुनरीक्षण की दी जानकारी

विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण की जानकारी देने के लिए नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में शामिल पुराना भोजपुर स्थित वार्ड एक में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।

संध्या चौपाल आयोजित कर प्रशासन ने लोगों मतदाता पुनरीक्षण की दी जानकारी

-- नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र पुराना भोजपुर में आयोजित हुआ था संध्या चौपाल

-- एसडीएम व बीडीओ ने लोगों से मतदाता पुनरीक्षण में बीएलओ का सहयोग करने को कहा

केटी न्यूज/डुमरांव 

विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण की जानकारी देने के लिए नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में शामिल पुराना भोजपुर स्थित वार्ड एक में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।

यह चौपाल एसडीएम राकेश कुमार के नेतृत्व में लगाया गया था। जिसमें बीडीओ संदीप कुमार पांडेय भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में वर्ष 2003 के बाद जुड़ा है, उन्हें अपने को सत्यापित करने के लिए एक फार्म के साथ कुछ दस्तावेज अपने बीएलओ को देना है। 

बीडीओ ने इस दौरान सभी मतदाताओं को बताया कि 2003 के बाद मतदाता सूची में जुड़े मतदाताओं को पासपोर्ट, नौकरी का प्रमाण पत्र, जमीन के कागजात सहित कुल 11 तरह के कागजात देने है। संध्या चौपाल के दौरान उपस्थित मतदाताओं से एसडीएम व बीडीओ ने मतदाता पुनरीक्षण के संबंध में फैलाई जा रही भ्रांतियों की परवाह नहीं करने तथा इस कार्य में बीएलओ का सहयोग करने की अपील की। 

इस दौरान स्थानीय वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र कुमार, पार्षद अमित, विकास मित्र दीपक, बीएलओ ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, ओम प्रकाश के साथ ही दर्जनों मतदाता मौजूद रहे।