केसठ प्रखंड प्रमुख पर दूसरी बार लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन प्रखंड कार्यालय में दिया। आवेदन में सदस्यों ने प्रमुख पर मनमाने कार्य करने, सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने आदि आरोप लगाए है।

केसठ प्रखंड प्रमुख पर दूसरी बार लाया गया अविश्वास प्रस्ताव

केटी न्यूज/केसठ

प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख मुन्ना सिंह के खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन प्रखंड कार्यालय में दिया। आवेदन में सदस्यों ने प्रमुख पर मनमाने कार्य करने, सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने आदि आरोप लगाए है। आवेदन पर 3 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर है। उनका कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कराई जाए और वोटिंग की तिथि तय की जाए।

आवेदन पर जिन पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षर है, उनमें उप प्रमुख अमरेन्द्र कुमार, असलम हुसैन, मंजू कुमारी का नाम शामिल है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पंचायत समिति सदस्यों का अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन मिला है। उनका कहना था कि पंचायत राज व्यवस्था के तहत जो नियमावली बनाई गई है, उसमें प्रमुख के खिलाफ पूरे कार्यकाल के दौरान एक बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है, जो पूर्व में आ चुका है। इसको ले मार्गदर्शन लिया जाएगा। जिले से जो मार्गदर्शन प्राप्त होगा, उसके तहत कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि किशनगंज के एक प्रखंड में दो बार प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें हाईकोर्ट ने फैसला भी सुनाया था कि अविश्वास प्रस्ताव के दिन यदि प्रखंड प्रमुख और पंचायत समिति सदस्य बैठक में नहीं आते है तो दुबारा प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। ज्ञात हो कि प्रखंड में बीते कुछ दिनों से प्रखंड प्रमुख व अन्य सदस्यों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है जो सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव तक पहुंच गया। अब देखना ये रोचक होगा कि इस अविश्वास प्रस्ताव पर प्रशासन क्या निर्णय लेता है।