ऋण वसूली में तेजी लाने हेतु 24 से 29 नवम्बर तक कैंप

जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय बक्सर में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन योजना तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना के लंबित बकायों की वसूली के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह वसूली कैंप 24 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक लगातार चलेगा। इस अवधि में लाभुकों को कार्यालय पहुंचकर अपने बकाये का समंजन कराने और लंबित किस्तें जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ऋण वसूली में तेजी लाने हेतु 24 से 29 नवम्बर तक कैंप

-- समय पर किस्त नहीं जमा करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

केटी न्यूज/बक्सर

जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय बक्सर में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन योजना तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना के लंबित बकायों की वसूली के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह वसूली कैंप 24 नवम्बर से 29 नवम्बर 2025 तक लगातार चलेगा। इस अवधि में लाभुकों को कार्यालय पहुंचकर अपने बकाये का समंजन कराने और लंबित किस्तें जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी विवेक कुमार केशरी ने बताया कि योजनाओं से लाभान्वित कई ऐसे ऋणधारक हैं, जिनकी किस्त जमा करने की तिथि बीत चुकी है और निर्धारित समय पर भुगतान नहीं किया गया है। विभाग द्वारा सभी बकायेदारों को नोटिस जारी कर स्पष्ट सूचना दी गई है कि निर्धारित अवधि में कैंप में पहुंचकर बकाया राशि अवश्य जमा करें। उन्होंने कहा कि लाभुकों को समय दिया जा रहा है ताकि वे बिना किसी अतिरिक्त दबाव के अपने ऋण का भुगतान कर सकें तथा आगे की वित्तीय योजनाओं का लाभ उठाने में बाधित न हों।

पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में ऋण राशि जमा न करने पर बकाया पर अतिरिक्त ब्याज और दण्डात्मक शुल्क लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, लगातार भुगतान से बचने या कैंप में अनुपस्थित रहने की स्थिति में संबंधित बकायेदार के विरुद्ध दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि कैंप से अनुपस्थिति के किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण को अस्वीकार्य माना जाएगा और ऐसी स्थिति में तुरंत कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि विभाग की ओर से यह अभियान ऋण वसूली में तेजी लाने और लाभुकों को सुविधाजनक वातावरण में भुगतान का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। कई ऋणधारक समय पर किस्त नहीं जमा करने के कारण अनावश्यक ब्याज और दण्ड के बोझ तले दब जाते हैं। ऐसे में निर्धारित अवधि में कैंप में पहुँचकर भुगतान करने से वे अतिरिक्त भार से बच सकते हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने सभी संबंधित ऋणधारकों से अपील की है कि वे समय रहते कैंप में पहुंचकर अपने बकाया राशि जमा कर दें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक ब्याज, दण्ड और संभावित कानूनी कार्रवाई से बचने का यह सबसे सरल और सही अवसर है। विभाग का उद्देश्य किसी को दण्डित करना नहीं, बल्कि समय पर ऋण वापसी को सुनिश्चित करना और सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बनाए रखना है।

वसूली कैंप प्रतिदिन निर्धारित समय पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय बक्सर में संचालित किया जाएगा। अधिकारी ने पुनः आग्रह किया कि सभी लाभुक अपनी सुविधा के अनुसार 24 से 29 नवम्बर के बीच अवश्य उपस्थित हों और बकाया भुगतान कर योजना के नियमों का पालन सुनिश्चित करें।