श्रीराम के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने रामरेखा घाट पर जलाए 5100 दीप
केटी न्यूज/बक्सर
मर्यादा पुरूषोतम प्रभु श्रीराम के जन्मस्थली अयोध्या में भव्य मंदिर में उनके प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी आम से लेकर खास लोगों में देखी जा रही है। बक्सर प्रभु श्रीराम की शिक्षा स्थली रही है।
इस कारण बक्सर में प्राण प्रतिष्द्यठा का विशेष उत्साह दिखाई पड़ा। इसी कड़ी में जिले के सिमरी प्रखंड के दुबौली निवासी व दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर डा. अखिलेश दूबे ने प्रसिद्ध रामरेखा घाट पर 5100 दीप जलाए। उन्होंने लोगों को मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी और कहा कि यह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन सनातनधर्मावलंबियों के लिए ऐतिहासिक व गौरवशाली बन गया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में दीवाली मनाई जा रही है।
प्रो. दूबे ने कहा कि यह भी दिलचस्प है कि दीपावली प्रभु श्रीराम के 14 वर्षों के वनवास पूरा करने तथा रावण को मार अयोध्या लौटने की खुशी में हुई थी। वही एक बार फिर से 500 वर्षों बाद उनके जन्म स्थली पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने से दीवाली जैसा माहौल बन गया है।
इस दौरान उनके दर्जनों समर्थक भी मौजूद थे। उन्होंने लोगों को प्रभु श्रीराम के चरित्र व मर्यादापूर्ण जीवन से सीख लेने को कहा। प्रो. दूबे ने कहा कि मर्यादा में जीवन व्ययतीत करने से बहुत सी समस्याएं उत्पन्न ही नहीं होगी।