थानाध्यक्ष को फोन पर दी गोली मारने की धमकी,प्राथमिकी दर्ज
केटी न्यूज़ औरंगाबाद
गोह थानाध्यक्ष कमलेश पासवान को शनिवार की शाम बेख़ौप अपराधी ने गोली मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुन्हें इस थाना में नॉकरी नही करने दूँगा।फिलहाल पुलिस धमकी आये मोबाइल नंबर को खंगालने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुट गई है।
थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि शनिवार की शाम 20:37बजे 9508718274 से फ़ोन आया और गाली गलौज कर गोली मार देने की धमकी कई बार देता रहा तो परेशान होकर थानाध्यक्ष ने नम्बर को ब्लॉक कर दिया।उसके बाद सनहा दर्ज किया गया। उसके बाद 22:00 बजे थानाध्यक्ष ने
थाना में बैठकर कार्य कर रहे थे उस समय भी थाना के सरकारी नम्बर पर बेख़ौप अपराधी ने 7547816203 मोबाइल न0 से फोन किया और भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में दोनों मोबाइल नम्बर उपयोगकर्ता की पहचान गोह थानाक्षेत्र के कैथी बेनी
गांव निवासी अरबिंद सिंह के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है। एसडीपीओ ऋषिराज ने कहा कि धमकी देने वाले अपराधी की पहचान की जा रही है।बहुत जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जायेगा।