बालिकाओं को पढ़ाई व रोजगार के लिए लाभकारी योजनाओं मिल रहा लाभ- डीएम
- केसठ प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित जनसंवाद लोगों ने किया डीएम से सीधा संवाद
- लोगों ने थाना की कार्यशैली, डीलर की मनमानी एवं शौचालय प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की डीएम से किया शिकायत
केटी न्यूज/नावानगर
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत केसठ प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को डीएम का जनसंवाद आयोजित हुआ। जिसमें प्रशासन से आम जनों ने अपनी समस्या एवं परेशानी पर संवाद किया। वही डीएम अंशुल अग्रवाल ने सरकार की जनहित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगों की समस्या भी सुनी साथ ही संबंधित अधिकारियों को जल्द निराकरण के लिए निर्देशित भी किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि जनसंवाद का अर्थ है लोगों की परेशानियों से सीधे जुड़ना। जिला प्रशासन प्रखंडों में पहुंचकर लोगों की परेशानियों से उन्हें मुक्त कराने की पहल कर रहा है। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को पढ़ाई करने एवं पढ़ाई पूरी करने पर कई लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने लोगों से लड़कियों को पढ़ाने की अपील की। इस कार्यक्रम में लोगों को अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज कराने के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 20 काउंटर बनाए गए थे। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने दीप प्रज्वलित किया। वही उद्घाटन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित अधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज एवं केसठ बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से एडीएम प्रमोद कुमार, जन शिकायत पदाधिकारी किशोरी चौधरी, डीडीसी डॉ. महेन्द्र पाल, बीडीओ बिनोद बिहारी वर्मा, सीओ अजीत कुमार सिंह, स्वच्छता प्रर्यवेक्षक संजय बारी, जीविका परियोजना प्रबंधक धर्मवीर गुप्ता, आत्मा अध्यक्ष सतेन्द्र दुबे, बिनोद यादव, आमजन के अलावा पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
मलई बराज को लेकर शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा मांग पत्र
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान किसानों का एक शिष्ट मंडल क्षेत्र के चर्चित मलई बराज योजना चालू करने को ले डीएम को मांग पत्र सौंपा। साथ ही डीएम को अवगत कराया कि धान के कटोरा कहे जाने वाला यह क्षेत्र सिंचाई की समस्या से हमेशा जुझ रहा है। मलई बराज चालू होने से क्षेत्र के किसान खुशहाल हो जायेंगे। डीएम ने किसानों के शिष्ट मंडल से बराज से संबंधित जानकारी लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया। किसानों के शिष्टमंडल का नेतृत्व राजद के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव ने किया।
थाना की कार्यशैली, डीलर की मनमानी समेत कई विभागों की लोगों ने किया शिकायत
जनसंवाद के दौरान लोगों ने डीएम के समक्ष कई विभाग पर मनमानी एवं कार्यशैली पर शिकायत किया। कार्यक्रम में उपस्थित कुंवर भीम सिंह, राजीव सिंह, अजीत कुमार, तरेगनी देवी, लक्ष्मीना देवी सहित अन्य ने क्षेत्र में शराब निर्माण एवं बिक्री, थाने में पासपोर्ट छुड़ाने के लिए पैसे की मांग, डीलरो द्वारा कम राशन देने, पेंशन नहीं मिलने , शौचालय निर्माण के बाद प्रोत्साहन राशि नही मिलने समेत अन्य पर शिकायत किया। वही केसठ मुखिया अरविन्द यादव उर्फ गामा पहलवान ने डीएम से केसठ गढ़ के जमीन पर महादलित समुदाय के भूमिहीन के कब्जा से मुक्त कराने व भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने जल्द ही भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने व केसठ गढ़ को खाली कराने को ले अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह को निर्देश दिया।
लाभुकों को मिला चेक
कार्यक्रम में स्वास्थ्य एव पोषण उद्यमी के तहत जागृति स्कूल संघ केसठ के सीएलएफ को 10 लाख का चेक दिया गया। जबकि दीदी का अधिकार केंद्र के लिए 5 लाख का चेक दिया गया। कौशल विकास से संबंधित तीन छात्रा रिया कुमारी सलोनी मिश्रा और निशी कुमारी को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम के अंत में डीएम ने केसठ तालाब पर वृक्षारोपण कर जनसंवाद कार्यक्रम का समापन किया।