जमीन से जुड़े नेता थे सुरज प्रसाद - सांसद
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद कामरेड सूरज प्रसाद की 15 वी पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव शिवपुर पूर्वी में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत परंपरा के अनुसार पार्टी के झंडे का झंडतोलन कर किया गया। इसके बाद सूरज प्रसाद की आदमकद मूर्ति पर माल्यर्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
- पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व. कामरेड सूरज प्रसाद, किया गया नमन
केटी न्यूज/केसठ
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद कामरेड सूरज प्रसाद की 15 वी पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव शिवपुर पूर्वी में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत परंपरा के अनुसार पार्टी के झंडे का झंडतोलन कर किया गया। इसके बाद सूरज प्रसाद की आदमकद मूर्ति पर माल्यर्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
सभा की अध्यक्षता कामरेड जितेंद्र सिंह व संचालन भाकपा जिला मंत्री ज्योतेश्वर सिंह उर्फ बालक दास ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा ने कहा कि सूरज बाबू किसान आंदोलन के अगुआ थे। उन्होंने नहर रेट की लड़ाई लड़ी। गरीबों को भूमि दिलाने के साथ साथ शोषित, वंचितों के लिए संघर्ष किया। उनके आदर्शाे को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जबकि बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि सूरज प्रसाद जमीन से जुड़े नेता थे। अपने जीवन काल में किसानों, गरीब मजदूर, दलित शोषित वंचितों को की आवाज उठाते रहे। सभा को पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, नागेन्द्र मोहन सिंह, शिक्षक अशोक प्रसाद, रघुनाथ सिंह, प्रो अखिलेश सिंह ने संबोधित किया।
मौके पर मुख्य रूप से अख्तर हुसैन, संदीप कुमार राय, रौशन कुमार, मकधवज सिंह, ददन पासवान, बबन कुशवाहा, उमाकांत दुबे, लालसाहेब सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।