गणतंत्र दिवस पर किला मैदान में होगा भव्य राजकीय समारोह, प्रभारी मंत्री रमा निषाद करेंगी झंडोतोलन

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में जिला स्तरीय राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बक्सर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रमा निषाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर झंडोतोलन करेंगी। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और समारोह को भव्य एवं अनुशासित रूप देने के लिए अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

गणतंत्र दिवस पर किला मैदान में होगा भव्य राजकीय समारोह, प्रभारी मंत्री रमा निषाद करेंगी झंडोतोलन

--परेड, झांकी और राष्ट्रगान के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

केटी न्यूज/बक्सर

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में जिला स्तरीय राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बक्सर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रमा निषाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर झंडोतोलन करेंगी। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और समारोह को भव्य एवं अनुशासित रूप देने के लिए अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8:20 बजे परेड का पंक्तिबद्ध होना शुरू होगा।

8:30 बजे पूर्वाह्न में सार्जेंट मेजर, पुलिस लाइन बक्सर द्वारा परेड का प्रभार लिया जाएगा। इसके पश्चात 8:41 बजे पुलिस अधीक्षक बक्सर तथा 8:43 बजे जिला पदाधिकारी बक्सर का आगमन होगा। 8:45 बजे मुख्य अतिथि श्रीमती रमा निषाद का आगमन होगा, जिसके बाद वे परेड का निरीक्षण करेंगी।ठीक 9:00 बजे पूर्वाह्न में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन होगा। इसके उपरांत 9:05 बजे मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगी और जिलेवासियों को शुभकामनाएं देंगी।

--परेड की संरचना और सहभागिता

समारोह की परेड में जिले की विभिन्न इकाइयों की सहभागिता रहेगी। परेड में बक्सर जिला बल (पुरुष) का एक प्लाटून, बक्सर जिला बल (महिला) का एक प्लाटून, बक्सर जिला ट्रेनिंग सिपाही के दो प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, बिहार अग्निशमन सेवा बक्सर का एक प्लाटून, एनसीसी का एक प्लाटून तथा स्कॉट गाइड हिंदुस्तान का एक प्लाटून शामिल होगा। परेड के माध्यम से अनुशासन, एकता और देशभक्ति का संदेश दिया जाएगा।

--झांकी रहेंगी आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर आधारित झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और सामाजिक विकास के संदेश को आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हों और राष्ट्रीय पर्व को गरिमामय एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग करें।